Move to Jagran APP

सारण के तरैया में बड़ा हादसा, पोखर में नाव पलटने से 2 युवकों की मौत

सारण के तरैया में छठ पूजा के दौरान पोखर में नाव पलटने से दो युवकों की मौत हो गई। हादसे के दौरान नाव में 10 युवक सवार थे जिसमें से 8 को ग्रामीणों ने बचा लिया। मृतकों की पहचान सुरज कुमार और बिट्टू कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद छठ घाट पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं स्थानीय लोगों ने भी जमकर हंगामा किया।

By Jagran News Edited By: Divya Agnihotri Updated: Fri, 08 Nov 2024 11:24 AM (IST)
Hero Image
पोखर में नाव पलटने से दो युवकों की मौत
संसू, जागरण, तरैया (सारण)। सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के पचभिंडा गांव स्थित पोखर में छठ पूजा के दौरान बड़े हादसे की खबर सामने आई है। पोखर में युवकों से भरी नाव पलटी गई। इस नाव पर 10 युवक सवार थे, जिसमें दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है।

पोखर में डूबने वाले मृतकों की पहचान दसई मांझी के पुत्र सुरज कुमार (18) व वैद्यनाथ सिंह के पुत्र बिट्टू कुमार (20) के रूप में हुई है। यह घटना शुक्रवार की सुबह घटी। घटना के बाद छठ घाट पर अफरा-तफरी की स्थिति हो गई।

जानकारी के अनुसार, पचभिंडा गांव स्थित सरकारी पोखरा पर छठ पूजा के दूसरे दिन सूर्य को अर्घ्य देने छठ व्रती पहुंचे थे। इसी बीच एक नाविक कुछ युवकों को नाव में बैठा कर पोखर में घुमाने लगा। तभी अचानक नाव पोखर के गहरे पानी में पलटने लगी। इस घटना को कुछ युवक अपने मोबाइल पर कैद कर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसने स्पष्ट दिख रहा है कि नाव सीधे पानी में डूब रहा है। कुछ युवक कूद रहे है। साथ में एक युवक के गोद में एक बच्चा भी दिखाई दे रहा है।

हादसे के दौरान कुछ ग्रामीणों ने पानी में कूदकर लोगों की जान बचाई, लेकिन दो युवक इस हादसे में नहीं बच पाए. इस घटना से छठ घाट के पास अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. वहीं आस-पास के लोग भी एकत्र हो गए।

अस्पताल में एंबुलेंस नहीं रहने पर ग्रामीण व परिजनों ने किया हंगामा

रेफरल अस्पताल तरैया के चिकित्सकों के दोनों युवकों को मृत घोषित करते ही स्वजनों की चीख रोने में बदल गई। वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई। इसी बीच एक युवक के शव को निजी एम्बुलेंस से पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। दूसरे शव को भेजने की तैयारी कर ही रही थी कि अस्पताल में एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने पर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।

पुलिस और विधायक से की धक्का-मुक्की

घटना की जानकारी मिलने के बाद रेफर अस्पताल में पहुंचे तरैया के विधायक जनक सिंह से ग्रामीण भिड़ गए। इस मौके पर उपस्थित पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया। तब तक मृत बिट्टू के स्वजन व ग्रामीण उसके शव को अस्पताल से जबरन लेकर जाने लगे। पुलिस ने जब उन्हें रोकना चाहा तो पुलिस के साथ वो धक्का-मुक्की करने लगे। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने एंबुलेंस को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं ईट-पत्थर चलने से एक युवक का सिर फट गया।

ये भी पढ़ें-

शौच के लिए गई किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, नाकाम रहे आरोपी ने चाकू से दे डाले 11 जख्म; हालत गंभीर

मातम में बदली छठ महापर्व की खुशियां, रोहतास में डूबने से 4 लोगों की मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।