Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतामढ़ी में ऑटो चालक के पुत्र की हत्या कर शव फेंका, इलाके में फैली सनसनी

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 10:54 AM (IST)

    सीतामढ़ी में एक 25 वर्षीय युवक की हत्या कर कचहरीपुर गांव के पास शव फेंक दिया गया। मृतक की पहचान बथनाहा के दीपक कुमार के रूप में हुई है जो दो दिनों से लापता था। दीपक ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है हालांकि कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

    Hero Image
    सीतामढ़ी में ऑटो चालक के पुत्र की हत्या। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। नगर थाना क्षेत्र की भासर मच्छहा पंचायत के कचहरीपुर गांव के समीप एक 25 वर्षीय युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया।

    शुक्रवार की सुबह शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर वार्ड नंबर 2 निवासी गोनौर महतो के 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक के पिता आटो चलाकर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

    वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन लोग इसे आपसी विवाद में घटना को अंजाम देने की बात कह रहे हैं। हालांकि, पुलिस पदाधिकारी अभी कुछ बताने से इंकार कर रहे हैं।

    दो दिनों से लापता था दीपक

    बथनाहा थाना क्षेत्र की बथनाहा पश्चिमी पंचायत वार्ड 02 निवासी गनौर महतो के 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार पिछले दो दिनों से घर से लापता था। उसने अपना आटो बथनाहा बाजार स्थित टीवीएस एजेंसी के पास छोड़ दिया था और इसके बाद वह गायब हो गया।

    इसको लेकर स्वजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे इसी बीच सीतामढ़ी शहर में उसके शव बरामद होने की सूचना स्वजन को मिली। जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

    दीपक की माली हालत काफी खराब थी। वह आटो चलाकर परिवार को परवरिश करता था। पांच साल पूर्व दीपक की शादी सुरसंड थाना क्षेत्र की राधाउर पंचायत के सुरगहिया गांव में संजना कुमारी से हुई थी।

    उसे एक पुत्री व एक पुत्र है। इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। वहीं स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है। प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।