Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनपुर मेला को लेकर बिगुल बजा... 3 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा हरिहरक्षेत्र मेला, 13 कोषांग गठित

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 05:55 PM (IST)

    सारण जिले के सोनपुर में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले का उद्घाटन 3 नवंबर को होगा। जिलाधिकारी अमन समीर ने 2025 में होने वाले मेले के सफल आयोजन के लिए 13 कोषांगों का गठन किया है। प्रत्येक कोषांग के लिए वरीय और नोडल पदाधिकारियों को नामित किया गया है।

    Hero Image
    3 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा हरिहरक्षेत्र मेला

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर(वैशाली)। सारण जिला अन्तर्गत सोनपुर में आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का उद्घाटन 3 नवंबर को तथा समापन 4 दिसंबर को होगा। आगामी हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला 2025 के सफल आयोजन के लिये जिलाधिकारी अमन समीर ने 13 कोषांगों का गठन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी कोषांगों के लिये एक वरीय पदाधिकारी एवं एक नोडल पदाधिकारी नामित किये गये हैं। साथ ही सभी कोषांगों में कई पदाधिकारी सहयोगी पदाधिकारी के रूप में शामिल किये गए हैं। स्वागत समिति कोषांग के वरीय प्रभारी नगर आयुक्त छपरा सुनील कुमार पांडे तथा नोडल पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्त्ता लतिफुर रहमान अंसारी नामित किये गए हैं। 

    उद्घाटन एवं समापन समारोह कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहर्त्ता तथा नोडल पदाधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रवि प्रकाश बनाये गए हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल तथा नोडल पदाधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी होंगे।

    साफ सफाई एवं पेयजल आपूर्ति कोषांग के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त एवं नोडल अधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सोनपुर रहेंगे। बैरिकेडिंग, स्नानघाट निर्माण एवं घाट सुरक्षा कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहर्त्ता तथा नोडल जिला आपूर्ति पदाधिकारी बनाये गये हैं।अस्थाई विद्युतीकरण कोषांग के वरीय उप विकास आयुक्त तथा नोडल नजारत उपसमाहर्ता रहेंगे। सरकारी, गैर सरकारी प्रदर्शनी , स्टॉल एवं दुकान अनुश्रवण कोषांग  के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्त्ता एवं नोडल अधिकारी जिला राजस्व शाखा प्रभारी रहेंगे। आउटडोर कार्यक्रम कोषांग के वरीय अधिकारी उपविकास आयुक्त एवं नोडल पदाधिकारी जिला खेल पदाधिकारी बनाये गये हैं।

    चिकित्सा कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपविकास आयुक्त एवं नोडल अधिकारी वरीय उपसमाहर्ता मिंटू चौधरी  बनाये गये हैं। विधि व्यवस्था कोषांग के वरीय अधिकारी अपर समाहर्त्ता एवं नोडल अधिकारी वरीय उपसमाहर्त्ता मिंटू चौधरी रहेंगे।

    प्रचार-प्रसार कोषांग के वरीय अधिकारी उपविकास आयुक्त एवं नोडल पदाधिकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बनाये गए हैं।

    सीएसआर कोषांग के वरीय नगर आयुक्त एवं नोडल पदाधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी बनाये गए हैं।

    स्मारिका कोषांग के वरीय अधिकारी नगर आयुक्त एवं नोडल अधिकारी वरीय उपसमाहर्त्ता लतिफुर रहमान अंसारी रहेंगे।

    इस वर्ष सोनपुर मेला में सोलो सिंगिंग प्रतियोगिता के तहत सोनपुर आइडल का आयोजन किया जायेगा।तीन विजेता प्रतिभागियों को सम्मानजनक राशि से पुरस्कृत किया जायेगा। इसके लिये ऑडिशन की तिथि शीघ्र ही निर्धारित की जायेगी। इसके साथ ही घुड़दौड़, सोनपुर लिटरेरी फेस्टिवल, पुस्तक मेला, राज्य के बॉलीवुड कलाकारों का टॉक शो "क्राफ्ट" , भव्य गंगा आरती , डॉग शो, सैंड आर्ट फेस्टिवल आदि का भी आयोजन किया जायेगा। इसके लिये सभी संबंधित पदाधिकारियों को पूर्व तैयारी करने का निदेश दिया गया।

    बैठक में उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन,विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमण्डल पदाधिकारी सोनपुर आदि जुड़े  थे।