ACME Solar IPO: जल्द शेयर बाजार में उतरेगी एक और पावर कंपनी, निवेशकों के लिए आएगा 3000 करोड़ रुपये का आईपीओ
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। निवेश के लिए स्टॉक के साथ आईपीओ भी काफी अच्छा ऑप्शन है। कई निवेशक आईपीओ के जरिये भी लाभ कमाते हैं। आज बाजार में वारी एनर्जी का आईपीओ लिस्ट हुआ है। अब एसीएमई सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड (ACME Solar Holdings) का आईपीओ ज्लद आने वाला है। आइए इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार में आईपीओ का सिलसिला जारी है। आज एनर्जी सेक्टर की कंपनी वारे एनर्जीस के आईपीओ की लिस्टिंग हुई। अब बाजार में निवेशकों के लिए एक और सोलर कंपनी का आईपीओ आने वाले है। जी हां, शेयर बाजार में जल्द ही एसीएमई सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड आईपीओ (ACME Solar Holdings IPO) का आने वाला है। हाल ही में सेबी ने इस आईपीओ को मंजूरी दी है। आइए, नीचे इस आईपीओ के बारे में जानते हैं।
एसीएमई सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड आईपीओ (ACME Solar Holdings IPO)
एसीएमई सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड आईपीओ (ACME Solar Holdings IPO) 3000 करोड़ रुपये का होगा। इस आईपीओ में 2000 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू होंगे और एक हजार करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि यह आईपीओ नवंबर में निवेश के लिए आएगा। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस आईपीओ का टाइमलाइन और प्राइस बैंड की घोषणा नहीं की है।
इस आईपीओ के प्रमोटर ममता उपाध्याय, मनोज कुमार उपाध्याय, एसीएमई क्लीनटेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, एमकेयू होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और उपाध्याय फैमिली ट्रस्ट हैं।
कितना रिजर्व है आईपीओ
एसीएमई सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड का आईपीओ तीनों कैटेगरी के निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है। योग्य संस्थागत खरीदारों (qualified institutional buyers) के लिए 75 फीसदी आरक्षित है। बाकी में से 10 फीसदी खुदरा निवेशकों (retail investors) और 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (non-institutional investors) के लिए रिजर्व है।आईपीओ के रजिस्ट्रार
इस आईपीओ के रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड है। एसीएमई सोलर होल्डिंग्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड हैं।