Move to Jagran APP

ACME Solar IPO: जल्द शेयर बाजार में उतरेगी एक और पावर कंपनी, निवेशकों के लिए आएगा 3000 करोड़ रुपये का आईपीओ

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। निवेश के लिए स्टॉक के साथ आईपीओ भी काफी अच्छा ऑप्शन है। कई निवेशक आईपीओ के जरिये भी लाभ कमाते हैं। आज बाजार में वारी एनर्जी का आईपीओ लिस्ट हुआ है। अब एसीएमई सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड (ACME Solar Holdings) का आईपीओ ज्लद आने वाला है। आइए इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Mon, 28 Oct 2024 05:10 PM (IST)
Hero Image
निवेश के लिए आने वाला है ACME Solar IPO
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार में आईपीओ का सिलसिला जारी है। आज एनर्जी सेक्टर की कंपनी वारे एनर्जीस के आईपीओ की लिस्टिंग हुई। अब बाजार में निवेशकों के लिए एक और सोलर कंपनी का आईपीओ आने वाले है। जी हां, शेयर बाजार में जल्द ही एसीएमई सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड आईपीओ (ACME Solar Holdings IPO) का आने वाला है। हाल ही में सेबी ने इस आईपीओ को मंजूरी दी है। आइए, नीचे इस आईपीओ के बारे में जानते हैं।

एसीएमई सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड आईपीओ (ACME Solar Holdings IPO)

एसीएमई सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड आईपीओ (ACME Solar Holdings IPO) 3000 करोड़ रुपये का होगा। इस आईपीओ में 2000 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू होंगे और एक हजार करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि यह आईपीओ नवंबर में निवेश के लिए आएगा। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस आईपीओ का टाइमलाइन और प्राइस बैंड की घोषणा नहीं की है।

इस आईपीओ के प्रमोटर ममता उपाध्याय, मनोज कुमार उपाध्याय, एसीएमई क्लीनटेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, एमकेयू होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और उपाध्याय फैमिली ट्रस्ट हैं।

कितना रिजर्व है आईपीओ

एसीएमई सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड का आईपीओ तीनों कैटेगरी के निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है। योग्य संस्थागत खरीदारों (qualified institutional buyers) के लिए 75 फीसदी आरक्षित है। बाकी में से 10 फीसदी खुदरा निवेशकों (retail investors) और 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (non-institutional investors) के लिए रिजर्व है।

आईपीओ के रजिस्ट्रार

इस आईपीओ के रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड है। एसीएमई सोलर होल्डिंग्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड हैं।

कहां होगा आईपीओ राशि का इस्तेमाल

कंपनी ने बताया कि वह आईपीओ से जुटाई राशि का इस्तेमाल सहायक कंपनियों द्वारा लिए गए कर्ज के भुगतान के लिए करेगा। इसके अलावा कंपनी कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भी राशि का इस्तेमाल करेगा।

यह भी पढ़ें: PNB Q2 Result: सरकारी बैंक ने दी फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की जानकारी, दूसरी तिमाही में दोगुना बढ़ा मुनाफा

क्या करती है कंपनी

ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड एक रिन्यूएबल कंपनी है। यह भारत की सबसे बड़ी कंपनी है जो सोलर और विंड के जरिये पावर का प्रोडक्शन (renewable energy power producer) करती है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 689.26 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 1466.27 करोड़ रुपये रहा।

यह भी पढ़ें: Bank Holiday List: नवंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें आरबीआई ने कब-कब और क्यों दी छुट्टी