खुल गया ACME सोलर का IPO, पैसे लगाने से पहले जानिए पूरी डिटेल
ACME Solar IPO News ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज यानी 6 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इसमें निवेशक 8 नवंबर तक पैसा लगा सकेंगे। इसकी शेयर मार्केट में लिस्टिंग 13 नवंबर को होगी। आइए जानते हैं कि यह कंपनी क्या करती है और इसके आईपीओ में पैसा लगाना सही रहेगा या नहीं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज यानी 6 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इसमें निवेशक 8 नवंबर तक पैसा लगा सकेंगे। इसकी शेयर मार्केट में लिस्टिंग 13 नवंबर को होगी। आइए जानते हैं कि यह कंपनी क्या करती है और इसके आईपीओ में पैसा लगाना सही रहेगा या नहीं।
ACME सोलर आईपीओ की डिटेल
ACME सोलर होल्डिंग्स आईपीओ से 2,900 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह 2,395 करोड़ रुपये की फ्रेश इक्विटी और 505 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है। फ्रेश इक्विटी के पैसे कंपनी का कारोबार बढ़ाने के लिए खर्च होंगे। वहीं, ऑफर फॉर सेल के पैसे मौजूदा शेयरहोल्डर्स के खाते में जाएंगे, जो आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले हैं।
आईपीओ में कितना कर सकते हैं निवेश
ACME सोलर होल्डिंग्स ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 275-289 रुपये प्रति शेयर तय किया है। रिटेल इन्वेस्टर्स को मिनिमम एक लॉट यानी 51 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। IPO के अपर प्राइस बैंड यानी 289 रुपये के हिसाब से 1 लॉट के लिए 14,739 इन्वेस्ट करने होंगे।
रिटेल इन्वेस्टर्स के कितना हिस्सा रिजर्व
ACME सोलर होल्डिंग्स के इश्यू का 10 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। आईपीओ का बड़ा हिस्सा यानी 75 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है। बाकी का 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।ACME सोलर आईपीओ का जीएमपी
ACME Solar Holdings IPO को ग्रे मार्केट में काफी सुस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इसका जीएमपी यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम फिलहाल 10 रुपये है, जो 3 फीसदी के मामूली लिस्टिंग गेन का संकेत देता है। ग्रे मार्केट एक अन-आधिकारिक बाजार है, जहां लिस्टिंग से पहले शेयरों की खरीद और बिक्री होती है।