Move to Jagran APP

Bull Run: GDP के आंकड़े से शेयर बाजार को मिला बूस्टर डोज, नई ऊंचाई पर पहुंचे Sensex, Nifty

Sensex Nifty पर पिछले कुछ सत्र से लगातार तेजी का सिलसिला जारी है। BSE के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex पर सुबह 0953 बजे 248.21 अंक के उछाल के साथ 57800 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी।

By Ankit KumarEdited By: Updated: Wed, 01 Sep 2021 10:39 AM (IST)
Hero Image
Sensex पर Axis Bank के स्टॉक में सबसे ज्यादा उछाल दर्ज किया गया।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त रैली का सिलसिला जारी है। बुधवार को भी Sensex और Nifty पर शुरुआती कारोबार में काफी अधिक लिवाली देखने को मिली। इससे ये दोनों बेंचमार्क नई ऊंचाई पर पहुंच गए। BSE के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex पर सुबह 09:53 बजे 248.21 अंक के उछाल के साथ 57,800 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। NSE Nifty पर 61.90 अंक यानी 0.36 फीसद की तेजी के साथ 17,194.10 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था।

Sensex पर Axis Bank के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही थी। इसके अलावा Asian Paints, IndusInd Bank, ICICI Bank, Bajaj Auto के शेयरों में भी काफी अधिक उछाल देखने को मिल रहा था। इनके अतिरिक्त HUL, Bajaj Finance, Reliance Industries, Nestle India, SBI, HDFC Bank, Titan, Ultratech Cement, Powergrid और Dr Reddy's के शेयरों में हरे निशान के साथ ट्रेडिंग हो रही थी।

दूसरी ओर, Tata Steel, Maruti, Bharti Airtel, M&M, Infosys के शेयरों में लाल निशान के साथ ट्रेडिंग हो रही थी।

इससे पिछले सत्र में BSE Index 662.63 अंक यानी 1.16 फीसद के उछाल के साथ 57,552.39 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। दूसरी ओर, Nifty 201.15 अंक यानी 1.19 फीसद की तेजी के साथ 17,132.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

स्टॉक मार्केट के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को कैपिटल मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध आधार पर लिवाल रहे। उन्होंने 3,881.16 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक शेयर बाजारों को ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) के आंकड़ों से बड़ा बूस्ट मिला। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक विकास की दर 20.1 फीसद पर रही। इससे भारत इस साल सबसे तेज वृद्धि हासिल करने वाली इकोनॉमी बनने की राह पर आ गया है।

अन्य एशियाई बाजारों की बात की जाए तो शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सिओल में दोपहर के सत्र में तेजी देखने को मिल रही थी।