क्या PPF में ओपन करा सकते हैं ज्वाइंट अकाउंट, इन बातों से अभी तक आप हैं अनजान
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) निवेश के लिए काफी पॉपुलर ऑप्शन है। यह एक टैक्स सेविंग स्कीम है जो लोगों को निवेश के लिए काफी आकर्षित करता है। पीपीएफ में जहां अच्छा रिटर्न के साथ टैक्स बेनिफिट मिलता है। वहीं कई लोग इसके कुछ फैक्ट्स से अनजान हैं। हम आपको इस आर्टिकल में पीपीएफ से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स के बारे में बताएंगे।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में सेविंग के साथ निवेश करना बेहद जरूरी है। निवेश के लिए मार्केट में कई ऑप्शन मौजूद हैं। इन्वेस्टमेंट स्कीम में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) काफी पॉपुलर है। इस स्कीम में कई निवेशक निवेश करके बड़ा फंड जमा करते हैं। यह स्कीम टैक्स सेविंग स्कीम (Tax Saving Scheme) है। टैक्स बेनिफिट पाने के लिए निवेशक इस स्कीम की तरफ रुख करते हैं।
पीपीएफ EEE कैटेगरी में आता है। इस स्कीम के जरिये तीन तरह से टैक्स बचाया जाता है। जी हां. इस स्कीम में आप निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी तीनों पर टैक्स बचा सकते हैं। निवेशक इन फायदों के बारे में तो जानते हैं पर कई बातों से अनजान भी है। हम आपको नीचे पीपीएफ से जुड़े कुछ फैक्ट्स (PPF Facts) के बारे में बताएंगे।
क्या ओपन कर सकते हैं ज्वाइंट अकाउंट
पीपीएफ में ज्वाइंट अकाउंट ओपन करने का ऑप्शन नहीं होता है। इस स्कीम में भले ही नॉमिनी अनिवार्य होता है पर उसके लिए भी अलग हिस्सा तय होता है। अगर पीएफ अकाउंटहोल्डर की मृत्यु हो जाती है तब नॉमिनी को वो राशि मिलता है।नहीं खुलेंगे दो अकाउंट
पीपीएफ की स्कीम में एक से ज्यादा अकाउंट को ओपन करवाने की सुविधा नहीं मिलती है। अर आप गलती से दो अकाउंट ओपन करवाते हैं तो दूसरे अकाउंट को वैध नहीं माना जाएगा। अगर आपने दो अकाउंट ओपन किया है तो भविष्य में किसी परेशानी से बचने के लिए आपको अकाउंट को मर्ज करवाना होगा। आप जब तक अकाउंट मर्ज नहीं करवाते हैं तब तक आपको ब्याज का लाभ नहीं मिलेगा।यह भी पढ़ें: Diwali 2024: जूलरी खरीदकर लोगों ने मनाई धनतेरस, एक दिन में कितने टन बिका सोना?
स्थिर है ब्याज दर
पीपीएफ स्कीम में निवेश राशि पर ब्याज का लाभ मिलता है। इस स्कीम पर लागू ब्याज दर में काफी समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है। जनवरी-मार्च 2020 से पीपीएफ का ब्याज 7.1 फीसदी पर स्थिर बना हुआ है। बाजार में इससे ज्यादा ब्याज दर वाले इन्वेस्टमेंट स्कीम मौजूद है।