Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone बनाने वाली कंपनी भारत में करती है सबसे ज्यादा कमाई, इन कंपनियों को छोड़ा पीछे; किस स्ट्रैटजी से बनी नंबर-वन?

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 05:52 PM (IST)

    आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल भारत से सबसे ज्यादा कमाई करती है। वित्त वर्ष 2024 में एपल (Apple) ने अकेले ही भारत से 67100 करोड़ रुपए का रेवेन्य अर्जित किया। यह आंकड़ा सभी अमेरिकी टेक कंपनियों में सबसे ऊपर है। Amazon दूसरे नंबर पर रही। जिसकी कमाई भारत में 40241 करोड़ रुपए रही। Google (31221 करोड़) Microsoft (22900 करोड़) और Meta (22731 करोड़) भी टॉप-5 कंपनियों में शामिल हैं।

    Hero Image
    iPhone बनाने वाली कंपनी भारत में करती है सबसे ज्यादा कमाई।

    नई दिल्ली| अमेरिकी टेक दिग्गज और आईफोन (iPhone) बनाने वाली कंपनी एपल भारत से सबसे ज्यादा कमाई करती है। वित्त वर्ष 2024 में एपल (Apple) ने अकेले ही भारत से 67,100 करोड़ रुपए का रेवेन्य अर्जित किया। यह आंकड़ा सभी अमेरिकी टेक कंपनियों में सबसे ऊपर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एपल के बाद Amazon दूसरे नंबर पर रही। जिसकी कमाई भारत में 40,241 करोड़ रुपए रही। वहीं,  Google (31,221 करोड़ रुपए), Microsoft (22,900 करोड़ रुपए) और Meta (22,731 करोड़ रुपए) भी टॉप-5 कंपनियों में शामिल हैं।

    कुल कमाई में एपल का सबसे बड़ा योगदान

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में मौजूद इन पांच बड़ी अमेरिकी टेक कंपनियों ने मिलकर वित्त वर्ष 2024 (FY-2024) में कुल 1.8 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कारोबार किया। इसमें से अकेले एपल की हिस्सेदारी लगभग 36% रही। यह साफ दिखाता है कि भारत में एपल का बिजनेस कितनी तेजी से बढ़ रहा है।

    किस स्ट्रैटजी ने बनाया भारत में नंबर-1 ?

    भारत में एपल की सफलता के पीछे दो बड़े कारण बताए जा रहे हैं। पहला- प्रीमियम स्मार्टफोन और डिवाइस की बढ़ती डिमांड, खासतौर पर iPhone की बिक्री ने एपल को सबसे ज्यादा कमाई कराई। और दूसरा है- ई-कॉमर्स और रिटेल नेटवर्क, जिसमें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और रिटेल स्टोर्स से एपल को बड़ा फायदा हुआ।

    यह भी पढ़ें- Google की पैरेंट कंपनी ने रचा इतिहास; एपल-माइक्रोसॉफ्ट की बराबरी, सुंदर पिचाई के किस मास्टरस्ट्रोक से बढ़ी वैल्यू?

    बाकी अमेरिकी कंपनियों की क्या है रणनीति?

    Amazon की कमाई का बड़ा हिस्सा ई-कॉमर्स और प्राइम सर्विस से आता है। Google के लिए डिजिटल विज्ञापन सबसे अहम स्रोत है। Microsoft की आय मुख्य रूप से क्लाउड और सॉफ्टवेयर सर्विस से है। जबकि Meta (Facebook, Instagram, WhatsApp) को विज्ञापनों से कमाई होती है।

    अमेरिका के लिए क्यों अहम है भारत?

    भारत दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल मार्केट बन रहा है और यहां टेक कंपनियों की कमाई हर साल तेजी से बढ़ रही है। एपल की बढ़ती हिस्सेदारी से यह साफ है कि भारतीय उपभोक्ता अब प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर भी खर्च करने लगे हैं।

    भारत अमेरिकी टेक कंपनियों के लिए सबसे बड़ा बाजार बन चुका है। लेकिन इनमें से भी एपल सबसे आगे निकल गई है, जिसने 67,100 करोड़ रुपए की कमाई कर बाकी सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया।


    यह भी पढ़ें- सुंदर पिचाई बने अरबपति! ₹9500 करोड़ से ज्यादा हुई नेटवर्थ; जानें कैसे हुई इतनी मोटी कमाई? दिलचस्प है कहानी