Enviro Infra IPO: पहले दिन ही पूरी तरह सब्सक्राइब हुआ आईपीओ, क्या प्रीमियम के साथ होगी लिस्टिंग?
Enviro Infra Engineers IPO आज के समय में निवेश के लिए आईपीओ भी काफी अच्छा ऑप्शन है। शुक्रवार को एन्वायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स का आईपीओ ओपन हुआ था। पहले दिन ही यह आईपीओ फुली सब्सक्राइब्ड हो गया था। अब ऐसे में सवाल है कि क्या इस आईपीओ की लिस्टिंग प्रीमियम के साथ होगी या नहीं। इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आईपीओ (Initial Public Offering-IPO) को लेकर बाजार में काफी क्रेज देखा जा रहा है। 22 नवंबर 2024 को एनर्जी सेक्टर का नया आईपीओ खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला। हम एन्वायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स (Enviro Infra Engineers IPO) के बारे में बात कर रहे हैं।
कितना हुआ सब्सक्राइब
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के डेटा के मुताबिक एन्वायरो इन्फ्रा आईपीओ पहले दिन ही पूरी तरह सबस्क्राइब हो गया। आईपीओ को कुल 6,38,69,269 शेयर के लिए बोली मिली है। इसका मतलब है कि यह 2.07 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इस आईपीओ में सबसे ज्यादा दिलचस्पी गैर-संस्थागत निवेशकों ने दिखाई है। 21 नवंबर 2024 को यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए खुला था। इस दिन कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिये 195 करोड़ रुपये जुटाए थे।
एन्वायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स आईपीओ (Enviro Infra Engineers IPO)
कंपनी ने इस आईपीओ में 572.46 करोड़ फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 52.68 लाख शेयर जारी किये हैं। आईपीओ का प्राइस बैंड 140 रुपये -148 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशक 27 नवंबर तक आईपीओ में निवेश कर सकते हैं। कंपनी ने इस आईपीओ में अपने कर्मचारियों को 13 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट भी दिया है।आईपीओ अलॉटमेंट की तारीख 27 नवंबर 2024 तय की गई है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी के शेयर 29 नवंबर 2024 (शुक्रवार) को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकती है।यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारी कर रहें इंतजार! आठवें वेतन आयोग लागू होते ही कितनी बढ़ेगी सैलरी
कैसी रहेगी लिस्टिंग
शेयर की लिस्टिंग कैसे रहेगी इसके संकेत ग्रे मार्केट (Grey Market) से मिलते हैं। अगर एन्वायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स आईपीओ के बारे में बात करें तो यह ग्रे मार्केट में प्रीमियम (Enviro Infra Engineers IPO GMP) के साथ लिस्ट होने के संकेत दे रहा है। आज यह 47 रुपये प्रीमियम को दर्शा रहा है। इसका मतलब है कि 148 रुपये प्रति शेयर 195 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ग्रेच्युटी के लिए नॉमिनी बनाने का क्या है प्रोसेस, ताकि परिवार में न हो कोई विवाद