Move to Jagran APP

Market Outlook: RBI MPC के फैसले के साथ कई फैक्टर्स रहेंगे अहम, निवेशक जानें कैसी रहेगी बाजार की चाल

पिछले हफ्ते के गिरावट भरे कारोबार को देखने के बाद अब निवेशकों की नजर कल से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते पर है। इस हफ्ते कंपनियों के दूसरी तिमाही नतीजों के साथ आरबीआई एमपीसी बैठक के फैसला बाजार के मुख्य फैक्टर्स रहेंगे। बता दें कि शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1 फीसदी गिरकर बंद हुए थे। पढ़ें पूरी खबर....

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Sun, 06 Oct 2024 03:50 PM (IST)
Hero Image
Market Outlook: कई फैक्टर्स करेंगे बाजार की चाल को प्रभावित
पीटीआई, नई दिल्ली। शेयर बाजार के पिछले हफ्ते के कारोबार देखते हुए निवेशक आगामी हफ्ते के कारोबार को लेकर काफी चिंतित हैं। पिछले हफ्ते शेयर बाजार में भारी गिरवट देखने को मिली थी। यह गिरावट इजरायल-ईरान युद्ध (Israel-Iran War) की वजह से आई है। 18 सितंबर 2024 को फेड रिजर्व बैठक के फैसले के बाद शेयर बाजार अपने उच्चतम स्तर को टच कर लिया था। लेकिन, वैश्विक भू-राजनीतिक हलचल ने बाजार के कारोबार को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया।

हम आपको नीचे बताएंगे कि इस हफ्ते बाजार की चाल के लिए कौन-से फैक्टर्स अहम रहने वाले हैं।

ये फैक्टर्स रहेंगे अहम

7 अक्टूबर से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बैठक की द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक होगी। इस बैठक में रेपो रेट (Repo Rate) को लेकर फैसला लिया जाएगा। पिछले 8 बैठक से रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया गया है। इस बार उम्मीद की जा रही है कि इस बार आरबीआई रेपो रेट में बदलाव कर सकता है। आरबीआई के फैसले का असर भारतीय शेयर बाजार के कारोबार पर पड़ेगा।

आईटी कंपनियों के साथ कई बड़ी कंपनियां दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान करने वाली है। कंपनी इस एलान में अपने फाइनेंशियल परफॉर्मेंस के बारे में बताएंगी। निवेशकों की नजर कंपनियों के परफॉर्मेंस पर रहेगी। तिमाही नतीजों के साथ ही ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का भी असर शेयर बाजार के कारोबार पर रहेगा।

मध्य-पूर्व देशों में हो रहे घटनाओं ने भी ग्लोबल मार्केट पर असर डाला है। भू-राजनीतिक उथल-पुथल के कारण विदेशी निवेशकों ने निकासी करना शुरू कर दिया। इस आउटफ्लो ने बाजार के ट्रेडिंग पर भी असर डाला है। मध्य-पूर्व देशों में हो रहे घटनाओं की वजह से भी पिछले हफ्ते बाजार में भारी गिरावट आई।

यह भी पढ़ें: एक दूसरे से कितने अलग हैं RuPay, VISA और MasterCard, यहां समझें पूरी बात

आरबीआई के एमपीसी बैठक के फैसले का असर शेयर बाजार पर पड़ेगा। इसके अलावा टीसीएस की दूसरी तिमाही के नतीजों का असर शेयर बाजार पर पड़ेगा। इसके अलावा कमोडिटी की कीमतें, अमेरिकी डॉलर सूचकांक और प्रमुख अमेरिकी आर्थिक डेटा भी बाजार के कारोबार पर असर डालेगा।

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौड़

कैसा था पिछले हफ्ते बाजार

4 अक्टूबर 2024 को सेंसेक्स 808.65 अंक या 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 81,688.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 235.50 अंक या 0.93 फीसदी लुढ़ककर 25,014.60 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें: EPF के पैसों से होम लोन चुकाना सही या गलत? समझिए पूरा हिसाब