Muhurat Trading 2024: मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 300 और निफ्टी 90 अंक चढ़कर हुए बंद
आज शेयर बाजार में दीवाली के कारण छुट्टी थी। परंतु बाजार अपने 68 साल की परंपपरा को चालू रखते हुए एक घंटे के स्पेशल सेशन के लिए खुला था। दीवाली के दिन होने वाले इस स्पेशल सेशन को मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाता है। आज यह ट्रेडिंग 6 बजे से शुरू होकर 7 बजे तक चलेगी। 6 बजे से पहले बाजार में 15 मिनट का प्री-ओपनिंग सेशन था।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार में साल 2024 का मुहूर्त ट्रेडिंग शुरू हो गया है। हर साल दीवाली के अवसर पर स्टॉक मार्केट में एक घंटे का स्पेशल ट्रेडिंग सेशन होता है। यह परंपरा शेयर बाजार 68 साल पुरानी है। इस बार मुंबई में दीवाली 1 नवंबर 2024 यानी आज मनाई जा रही है। इस कारणवश शेयर बाजार का स्पेशल ट्रेडिंग सेशन भी आज आयोजित हुआ है।
#WATCH | 'Muhurat Trading' and bell ringing ceremony underway at Bombay Stock Exchange (BSE) in Mumbai, Maharashtra. pic.twitter.com/1SYHkn6mpg
— ANI (@ANI) November 1, 2024
शेयर बाजार खुलने से पहले सामान्य कारोबारी दिन की तरह 15 मिनट का प्री-ओपनिंग सेशन होता है। आज के प्री-ओपनिंग सेशन में स्टॉक मार्केट के दोनों सूचकांक यानी बीएसई और एनएसई 1 फीसदी की बढ़त के साथ खुलने के संकेत दे रहे हैं। संवत वर्ष 2081 की शुरुआत के मौके पर निवेशकों द्वारा की गई खरीदारी के चलते विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग के शुरुआती सत्र में बीएसई सेंसेक्स में करीब 448 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला सूचकांक 447.90 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 79,836.96 पर पहुंच गया। सूचकांक 80,023.75 पर खुला, लेकिन बाद में कुछ लाभ कम हो गया।
टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में एमएंडएम, आयशर मोटर्स, ओएनजीसी, टाइटन कंपनी, इंडसइंड बैंक के शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं, जबति ब्रिटानिया, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और एचयूएल के शेयर नुकसान में हैं।
ऑटो सेक्टर में तेजी
नवंबर की पहली तारीख को ऑटो सेल्स की रिपोर्ट आती है। आज भी कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने वाहन ब्रिकी की रिपोर्ट जारी की है। कंपनी द्वारा जारी रिपोर्ट का असर उनके शेयर में देखने को मिल रहा है। आज महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, आइशर मोटर्स के तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। यह तेजी ऑटो सेल्स रिपोर्ट आने के बाद आई है।करीब 6.30 बजे सेंसेक्स 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 79,786.76 अंक पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,329.70 अंक पर आ गया।