Pan Card में छिपी रहती है आपकी हर जानकारी, क्या आपको पता है?
Pan Card हर व्यक्ति के लिए जरूरी होता है। यह कार्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाता है। इस कार्ड में कार्डहोल्डर की कई जानकारी शामिल होती है इसलिए किसी अनजान व्यक्ति को पैन कार्ड और पैन नंबर नहीं देना होता है। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि पैन कार्ड और पैन नंबर में कार्डधारक की कौन-सी डिटेल्स मेंशन होती है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पैन कार्ड (PAN Card) एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। बैंक अकाउंट ओपन करवाते वक्त या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ पाने के लिए पैन कार्ड देना जरूरी होता है। पैन कार्ड जितना जरूरी डॉक्यूमेंट है उतना ही इसे सिक्योर रखना जरूरी है। हमें हर किसी को पैन कार्ड की डिटेल्स नहीं देनी होती है।
दरअसल, कार्ड मे जो नंबर मेंशन होता है जिसे पैन नंबर भी कहते हैं उस नंबर में ही कई डिटेल्स छुपी हुई होती है। हम आपको बताने वाले हैं कि आपके पैन नंबर में कहां-कहां और कौन-सी डिटेल्स शामिल होती है।
शामिल होते हैं ये डिटेल्स
- कार्डहोल्डर का नाम
- कार्डहोल्डर के पिता/माता का नाम
- डेट ऑफ बर्थ
- परमानेंट अकाउंट नंबर (Pan Number)
- कार्ड होल्डर के सिग्नेचर
- पैनधारक की फोटो
यह भी पढ़ें: EPF Withdrawal: PF अकाउंट से पैसा निकालना हुआ आसान, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रॉसेस
पैन नंबर में होती है ये जानकारी
पैन कार्ड पर मौजूद संख्या में कार्डहोल्डर की कई जानकारी दी जाती है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ही पैन नंबर जारी करती है। आप जब पैन कार्ड के आवेदन के समय जानकारी देते हैं उन जानकारी के आधार पर ही पैन नंबर तैयार होता है। वैसे पैन नंबर 10 डिजिट का अल्फा-न्यूमेरिक नंबर होता है। इसमें हर नंबर कुछ डिटेल्स को शो करता है।- पैन नंबर के शुरुआत के तीन अक्षर में A से Z तक वर्णमाला का होता है।
- पैन कार्ड का चौथा अक्षर टैक्सपेयर की कैटेगरी शो करता है। यह बताता है कि कार्डहोल्डर किस कैटेगरी में शामिल है। उदाहरण के तौर पर अगर चौथा अक्षर C है तो इसका मतलब कंपनी है। हम आपको बताते हैं कि कौन-सा अक्षर किस टैक्सपेयर कैटेगरी को रिप्रेजेंट कर रहा है।
- पांचवा अक्षर कार्डहोल्डर के उपनाम के बारे में बताता है। उदाहरण के तौर पर राकेश कुमार का पैन कार्ड का पांचवा अक्षर K होगा।
- पैन नंबर के पांचवे अक्षर के बाद के सभी अक्षर आयकर विभाग द्वारा तय होता है।