Move to Jagran APP

Rule Change: आज से बदल गए UPI से जुड़े नियम, अब यूपीआई यूजर कर पाएंगे आसानी से पेमेंट

आज से नवंबर का महीना शुरू हो गया। इस महीने की शुरुआत में ही कई फाइनेंशियल रूल्स में बदलाव हो गए हैं। इसके अलावा यूपीआई से संबंधित नियमों में भी बदलाव हुआ। जी हां आज से यूपीआई लाइट पर ऑटो-टॉप-अप फीचर इनेबल हो जाएगा। इसके अलावा यूपीआई लाइट पर ट्रांजैक्शल लिमिट भी बढ़ जाएगा। आइएइस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 01 Nov 2024 02:00 PM (IST)
Hero Image
UPI से ऑनलाइन पेमेंट करना होगा आसान
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज से नवंबर का महीना शुरू हो गया। इस महीने की शुरुआत से ही ऑनलाइन पेमेंट करान काफी आसान हो गया। दरअसल, अक्टूबर 2024 में हुआ आरबीआई एमपीसी बैठक में यूपीआई लाइट के नियमों को लेकर कुछ फैसले लिए गए। यूपीआई लाइट से जुड़े दो नए नियम नवंबर से लागू हो गए।

बढ़ गई ट्रांजैक्शन लिमिट

भारतीय रिजर्व बैंक ने यूपीआई लाइट ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ा दिया है। पहले यूपीआई लाइट यूजर केवल 500 रुपये तक की लेनदेन कर सकते थे। इसके अलावा वॉलेट में केवल 2,000 रुपये का बैलेंस रख सकते हैं। आरबीआई के नियम के अनुसार यूपीआई लिमिट में डेली एक्सपेंस की लिमिट 4,000 रुपये है।

अब आरबीआई ने यूपीआई लाइट में ट्रांजैक्शन लिमिट में 500 रुपये का इजाफा किया है। इसका मतलब है कि एक बार 1,000 रुपये का ट्रांजैक्शन किया जा सकता है। इसके अलावा यूपीआई लाइट वॉलेट बैलेंस को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया है।

यह भी पढ़ें: बिजनेस और पर्सनल लाइफ बैलेंस करने में हो रही दिक्कत! काम आएंगे ये टिप्स

यूपीआई लाइट में आया नया फीचर

यूपीआई लाइट में भी अब बैलेंस एड ऑन करने की झंझट खत्म हो गई है। जी हां, उम्मीद की जा रही है कि यह नियम आज से यानी 1 नवंबर से यूपीआई लाइट में ऑटो-टॉप-अप-फीचर शुरू हो गया है। यूपीआई लाइट वॉलेट में अगर बैलेंस खत्म हो जाता है तो उसे मैन्यूअली फिर से एड करना पड़ता है।

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा नए ऑटो-टॉप-अप फीचर के जरिये पेमेंट सिस्टम को आसान बनाना है। यूपीआई लाइट के इस फीचर की जानकारी एनपीसीआई ने 27 अगस्त 2024 को नोटिफिकेशन जारी करके दी थी।

कैसे काम करेगा ये फीचर

यूपीआई लाइट का बैलेंस अगर एक सीमा से नीचे चला जाता है तो इस फीचर के जरिये ऑटोमैटिक बैलेंस जुड़ जाएगा। यूजर रिचार्ज राशि और बैलेंस लिमिट ही खुद तय करेगा। इस फीचर में एक दिन में केवल पांच बार ही टॉप-अप होगा।

एनपीसीआई के नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीआई लाइट के इस फीचर का लाभ उठाने के लिए यूजर को 31 अक्टूबर 2024 तक यूपीआई लाइट ऐप पर इस फीचर को इनेबल करना होगा।

यह भी पढ़ें: Diwali 2024: दीवाली पर मिलने वाले गिफ्ट पर भी देना होगा Tax, यहां जानिए किन चीजों पड़ता है टैक्स

क्या है UPI Lite? 

सभी यूपीआई बेस्ड पेमेंट ऐप्स जैसे-Google Pay, PhonePe, Paytm आदि यूपीआई लाइट की सुविधा देती है। यूपीआई लाइट एक तरह का डिजिटल वॉलेट है। इस वॉलेट के जरिये बिना पिन या पासवर्ड के ट्रांजैक्सन करने की अनुमती है। हालांकि, इससे केवल छोटे ट्रांजैक्शन ही किये जा सकते हैं।