SEBI चेयरमैन के मजे ही मजे! रहने के लिए मिला 5-बेडरूम वाला आलीशान घर, सरकारी खजाने से दिया जाएगा ₹84 लाख का किराया
SEBI ने चेयरमैन तुहिन कांता पांडे के लिए साउथ मुंबई में 7 लाख रुपये महीने के किराए पर एक आलीशान अपार्टमेंट लीज पर लिया है। 3000 वर्ग फुट के कारपेट एरिया वाले इस 5 बेडरूम के अपार्टमेंट का सालाना किराया 84 लाख रुपये है। उन्हें घर और कार को छोड़कर 5.62 लाख रुपये प्रति माह की सैलरी लेने या सरकारी पे-स्केल चुनने का विकल्प मिला था।

नई दिल्ली। मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन को सैलरी के अलावा कई तरह की अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं। इनमें रहने के लिए घर भी शामिल है। इसीलिए सेबी ने अपने चेयरमैन तुहिन कांता पांडे के लिए साउथ मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट लीज पर लिया है।
रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स साइट zapkay के अनुसार इस अपार्टमेंट का किराया 7 लाख रुपये प्रति महीना है। यानी एक साल में सरकार मकान के किराए पर 84 लाख रुपये खर्च करेगी।
5 बेडरूम वाला मिला है घर
बता दें कि 3,000 वर्ग फुट के कारपेट एरिया वाले इस अपार्टमेंट में 5 बेडरूम हैं और ये प्रभादेवी के एक प्रीमियम रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में है। अरब सागर के नज़ारे वाला यह अपार्टमेंट तीन साल के लिए लीज पर लिया गया है, जिस पर 3 सितंबर को हस्ताक्षर किए गए थे।
मिले थे दो ऑप्शन
अपने अपॉइंटमेंट के समय, तुहिन के पास या तो घर और कार को छोड़कर 5.62 लाख रुपये प्रति माह की सैलरी लेने या सरकारी पे-स्केल चुनने का विकल्प था। अगर सेबी उनके आवास का खर्च उठा रही है, तो इसका मतलब है कि सेबी चेयरमैन ने भारत सरकार के सचिव के बराबर वेतन लेने का विकल्प चुना था।
सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक सचिव स्तर के अधिकारियों का अधिकतम वेतन 2.25 लाख रुपये से अधिक नहीं है।
मिलता है मुआवजा
सेबी के चेयरमैन और सदस्यों की सर्विस की शर्तों के अनुसार, वे किराया-मुक्त, अनफर्निश्ड मकान के हकदार हैं। पर यदि वे निजी आवास में रहना चुनते हैं, तो उन्हें मकान का किराया भत्ता और मुआवजे के रूप में अपनी बेसिक सैलरी का 10% मिलेगा।
हर साल बढ़ेगा किराया
रियल्टी डेटा एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म Zapkey के अनुसार, सेबी चेयरमैन को मिले अपार्टमेंट के किराए में सालाना 5% की वृद्धि होगी। लीज पर दी गई यह यूनिट 5.75 एकड़ में फैले रुस्तमजी क्राउन की 51वीं मंजिल पर है। इसमें चार पार्किंग मिली हैं। साथ ही अलग से 42 लाख रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट दी गयी है।
हालांकि, नाइट फ्रैंक की H1FY25 (जनवरी-जून) रिपोर्ट के अनुसार, सेंट्रल मुंबई (लोअर परेल, प्रभादेवी, वर्ली) के लिए एवरेज प्राइस रेंज 32,671-35,730 रुपये प्रति वर्ग फीट है।
घर देने के लिए पॉलिसी
नियमों के मुताबिक सेबी के पास अपने चेयरमैन, होलटाइम मेंबर्स, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स और सेबी के अन्य सभी अधिकारियों को लीज पर घर देने के लिए बोर्ड द्वारा पास की गई पॉलिसी है। लीज की राशि बोर्ड के अधिकारियों के पद/पदनाम के अनुसार अलग-अलग होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।