Tips Music Dividend: म्यूजिक बनाने वाली कंपनी दे रही डिविडेंड, निवेशकों के अकाउंट में आएगी इतनी राशि
अगर आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो आपका फोकस डिविडेंड स्टॉक पर भी होना चाहिए। आज म्यूजिक इंडस्ट्रीज में जानी-मानी कंपनी टिप्स इंडस्ट्रीज डिविडेंड देगी। कंपनी ने बताया कि वह निवेशकों को 2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही है। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट क्या है और कंपनी के शेयर की कीमत क्या है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार में निवेशकों को रिटर्न के साथ डिविडेंड से भी लाभ होता है। मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार डिविडेंड डबल बेनिफिट करवाता है। ऐसे में मार्केट इन्वेस्टर का फोकस हमेशा डिविडेंड स्टॉक पर बना रहता है। आज भी मार्केट में लिस्ट म्यूजिक कंपनी डिविडेंड दे रही है। जी हां, हम टिप्स इंडस्ट्रीज (Tips Industries) के बारे में बात कर रहे हैं।
टिप्स इंडस्ट्रीज ने हाल ही में बताया था कि वह निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देगी। अगर आपके पास भी टिप्स इंडस्ट्रीज के शेयर हैं तो आपको जान लेना चाहिए कि आपके अकाउंट में कब और कितनी डिविडेंड की राशि आएगी।
कितना मिल रहा डिविडेंड (Tips Music Dividend)
टिप्स इंडस्ट्रीज चालू वित्त वर्ष का दूसरा अंतरिम डिविडेंड दे रही है। कंपनी ने बताया कि वह अपने निवेशकों को 1 रुपसे फेस वैल्यू वाले शेयर पर 2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइनलिंग में कहा था कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 24 अक्टूबर 2024 (गुरुवार) यानी आज का दिन तय किया गया है। इसका मतलब है कि जिन शेयरधारकों के डीमैट अकाउंट (Demat Account) में टिप्स इंडस्ट्रीज के शेयर (Tips Industries Share) है उन्हें आज लाभांश का लाभ मिलेगा।कब आएगी डिविडेंड राशि (Tips Music Dividend Payment Date)
कंपनी के शेयर भले ही आज एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे पर शेयरधारकों के अकाउंट में आज डिविडेंड की राशि नहीं आएगी। जी हां, स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कंपनी 12 नवंबर 2024 या उससे पहले शेयरधारकों के अकाउंट डिविडेंड ट्रांसफर कर देगी।
टिप्स इंडस्ट्रीज ने कब-कब दिया डिविडेंड (Tips Music Dividend History)
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कंपनी इस साल का तीसरा लाभांश दे रही है। इससे पहले कंपनी ने अगस्त 2024 में 2 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं फरवरी 2024 में 3 रुपये का डिविडेंड दिया था। इसके अलावा शेयरहोल्डर्स के अकाउंट में अक्टूबर 2023 में 2 रुपये प्रति शेयर और अगस्त 2023 में 0.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड मिला था।ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel की कीमत हो गई अपडेट, टंकी फुल करवाने से पहले क्या आपके शहर में मिल रहा सस्ता फ्यूल