Move to Jagran APP

कौन हैं अनीता वर्मा ललियन, जिन्होंने 71 करोड़ में खरीदा 'फ्रेंड्स' स्टार मैथ्यू पेरी का घर

Who is Anita Verma Lallian भारतीय मूल की रियल एस्टेट डेवलपर और फिल्म निर्माता ने अनीता वर्मा ललियन ने फ्रेंड्स स्टार मैथ्यू पेरी का लॉस एंजिल्स स्थित घर खरीद लिया है। यह डील करीब 71 करोड़ रुपये में हुई है। अनीता और उनके परिवार ने गृह प्रवेश से पहले दिवंगत अभिनेता की आत्मा का सम्मान करने के लिए पारंपरिक पूजा समारोह किया।

By Suneel Kumar Edited By: Suneel Kumar Updated: Fri, 08 Nov 2024 11:29 AM (IST)
Hero Image
अनीता वर्मा रियल एस्टेट कंसल्टेंट और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ‘कैमलबैक प्रोडक्शंस’ की मालिक हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकन-कैनेडियन एक्टर मैथ्यू पेरी दुनियाभर के सिनेप्रेमियों के लिए एक जाना-पहचाना चेहरा थे। उन्होंने चर्चित टीवी शो 'फ्रेंड्स' के जरिए खूब नाम कमाया। उन्हें एनबीसी टेलीविजन सीरीज फ्रेंड्स (1994-2004) में चैंडलर बिंग के रूप में पहचान मिली थी। उनका पिछले साल 28 अक्टूबर को 54 साल की उम्र में देहांत हो गया। अब उनके घर को नया खरीदार मिल गया है। इसे भारतवंशी अनीता वर्मा ललियन ने खरीदा है, 8.5 मिलियन डॉलर में। रुपये में देखें, तो 71 करोड़।

कौन हैं अनीता वर्मा ललियन?

अनीता वर्मा रियल एस्टेट कंसल्टेंट और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ‘कैमलबैक प्रोडक्शंस’ की मालिक हैं। वह एरिजोना में रियल एस्टेट एडवाइजर के रूप में भी मशहूर हैं। अनीता के माता-पिता और बहन भी एस्टेट बिजनेस से जुड़े हैं। वे एक कंपनी भी चलाते हैं, ‘वर्मालैंड’। अनीता ने साउदर्न कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की है। वह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस की समर्थक मानी जाती हैं।

पूजा-पाठ के बाद गृह प्रवेश

अनीता वर्मा ने लॉस एंजिल्स स्थित विला में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इस विला में पेरी हॉट टब में मृत पाए गए थे। अनीता वर्मा का कहना है कि हमने मैथ्यू पेरी के जीवन के सकारात्मक पहलुओं और उनकी प्रतिभा का सम्मान करने का फैसला किया है। उन्होंने आगे कहा- “मैं हिंदू हूं। हमारी संस्कृति में नया घर खरीदते हैं, तो आशीर्वाद और प्रार्थना करते हैं। एरिजोना से हमारे पंडितजी आशीर्वाद देने के लिए घर आए, हम इसे अपना सौभाग्य मानते हैं।”

स्वर्ग का एक टुकड़ा

अनीता ने इंस्टा पोस्ट में लिखा, 'मैंने जिस पल इस घर में प्रवेश किया, मुझे इसकी खूबियों से प्यार हो गया। खासकर, प्रशांत महासागर के लुभावने दृश्य से। बतौर रियल एस्टेट डेवलपर मेरा मानना है कि हर प्रॉपर्टी का एक इतिहास होता है। हर घर में वह ऊर्जा होती है, जो मौजूदा मालिक उसमें लाता है। यह स्वर्ग का एक टुकड़ा है, जो रोशनी से भरा है और हमारे लिए छुट्टी मनाने का घर है।'

छात्रों की मदद करती हैं अनीता

अनीता वर्मा ने अपनी बहन जेनिफर के साथ मिलकर वर्मा चैरिटेबल फाउंडेशन की नींव रखी है। इसे वर्मा लिगेसी ट्रस्ट (वर्मालैंड की एक सहायक कंपनी) से 1.2 मिलियन डॉलर मूल्य के रियल एस्टेट डोनेशन से स्थापित किया गया है। इसका मकसद भारत में वंचित छात्रों की सहायता करना है। इस फाउंडेशन के माध्यम से अनीता और उनका परिवार भारत में 100 छात्रों को स्कॉलरशिप देता है।

यह भी पढ़ें : भारत के लिए कैसा था ट्रंप का पहला कार्यकाल; H-1B वीजा और ट्रेड मामले में क्या थी पॉलिसी?