SBI Q1 Results: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक को 3 महीने में 19160 करोड़ रुपये मुनाफा, शेयरों में तेजी
SBI Q1 Results एसबीआई को Q1 में 19160 रुपये का मुनाफा हुआ है। बैंक की कुल आय 10% बढ़कर 1.35 लाख करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले यह 1.22 लाख करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में SBI का ऑपरेशनल प्रॉफिट 15.49% बढ़कर ₹30544 करोड़ रहा।

नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने FY26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। Q1 में 12.1 फीसदी की ग्रोथ के साथ एसबीआई का नेट प्रॉफिट 19,160 रुपये रहा। वहीं, बैंक की कुल आय 10% बढ़कर 1.35 लाख करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले यह 1.22 लाख करोड़ रुपये थी।
नतीजों से पहले एसबीआई के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, लेकिन नतीजों के बाद इनमें रिकवरी देखने को मिल रही है। एसबीआई के शेयर सुबह 805 रुपये के स्तर पर खुले और लुढ़ककर 790 रुपये तक चले गए। हालांकि, अब 799 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
SBI के नतीजों में खास क्या रहा
- वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में SBI का ऑपरेशनल प्रॉफिट 15.49% बढ़कर ₹30,544 करोड़ रहा।
- वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में बैंक का ROA और ROE क्रमशः 1.14% और 19.70% रहा।
- पहली तिमाही में बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में पिछले वर्ष की तुलना में 0.13% की कमी आई।
- वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में होल बैंक और डोमेस्टिक NIM क्रमशः 2.90% और 3.02% रहा।
अन्य मोर्चों पर कैसे रहे नतीजे
बैंक का रिटर्न ऑन एसेट एक वर्ष पहले के 1.10 प्रतिशत से बढ़कर 1.14 प्रतिशत हो गया, जबकि इक्विटी पर रिटर्न 20.98 प्रतिशत से थोड़ा कम होकर 19.70 प्रतिशत हो गया। बिजनेस फ्रंट पर, विभिन्न क्षेत्रों में वृद्धि के कारण बैंक का ग्रॉस एडवांसेज साल-दर-साल 11.61 प्रतिशत बढ़कर 42.55 लाख करोड़ रुपये हो गया। रिटेल पर्सनल लोन में 12.56 प्रतिशत, लघु एवं मध्यम उद्यमों (SMEs) में 19.10 प्रतिशत, कृषि लोन में 12.67 प्रतिशत और कॉर्पोरेट लोन में 5.70 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
बैंक के टोटल डिपॉजिट 11.66 प्रतिशत बढ़कर 54.73 लाख करोड़ रुपये हो गए, जिसमें करंट अकाउंट डिपॉजिट 30.69 प्रतिशत और बचत बैंक जमा 4.71 प्रतिशत बढ़ा। CASA अनुपात 39.36 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले के 40.70 प्रतिशत से थोड़ा कम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।