'मैं सिर्फ टॉस कैप्टन हूं', मोहम्मद रिजवान ने खोल दिए पाकिस्तान टीम के अंदर के राज, ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद जो कहा उस पर नहीं होगा यकीन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया। ये तब हुआ जब पाकिस्तान पहला मैच हार गई थी। आखिरी दो मैच जीतते हुए पाकिस्तान ने ये सीरीज अपने नाम की। मोहम्मद रिजवान की ये बतौर कप्तान पहली सीरीज थी जिसमें वह सफल रहे लेकिन मैच के बाद उन्होंने अपनी कप्तानी पर बड़ी बात बोल दी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद शानदार वापसी की और लगातार दो मैच जीतते हुए सीरीज अपने नाम की। तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के नए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अंदर के राज खोल दिए हैं और कहा है कि वह सिर्फ टॉस के लिए ही कप्तान हैं।
रिजवान को हाल ही में वनडे और टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है। बाबर आजम टीम के कप्तान थे लेकिन खराब फॉर्म के कारण उन्हें कप्तानी छोड़नी पड़ी। रिजवान ने बतौर कप्तान अपनी पहली सीरीज में ही जीत हासिल की है। तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम 140 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान ने ये टारगेट दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। रिजवान नाबाद 30 और बाबर आजम 28 रन बनाकर वापस लौटे।
यह भी पढ़ें- वकार के नहीं अब रिजवान के होंगे चर्चे, खत्म हुआ 22 साल का सूखा; ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान ने जीती वनडे सीरीज
'मैं टॉस का कप्तान'
सीरीज जीतने के बाद रिजवान से उनकी कप्तानी को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह सिर्फ टॉस और प्रेजेंटेशन के कप्तान हैं। रिजवान ने मैच के बाद कहा, "मेरे लिए ये खास पल है। आज पूरा देश काफी खुश होगा। पिछले कुछ सालों में हमने उम्मीदों के मुताबिक खेल नहीं दिखाया। मैं सिर्फ टॉस और प्रेजेंटेशन का कप्तान हूं। मैदान पर हर कोई मुझे सलाह देता है, बल्लेबाजी ग्रुप भी और गेंदबाजी ग्रुप भी।"
Congratulations to the Pakistan cricket team for the historic win against Australia in Australia.
— Faizan Lakhani (@faizanlakhani) November 10, 2024
Great captaincy by Mohammad Rizwan, loved his aggressive approach. pic.twitter.com/kMJKaQV7s9
गेंदबाजों को सराहा
रिजवान ने सीरीज जीत के लिए अपनी टीम के गेंदबाजों को सराहा। उन्होंने टीम के दो बल्लेबाजों- सैम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक की तारीफ की। उन्होंने कहा, "पूरा क्रेडिट गेंदबाजों को जाता है। ऑस्ट्र्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना आसान नहीं होता है। यहां की स्थितियां उनको पसंद हैं। लेकिन गेंदबाज शानदार थे। साथ ही जीत का श्रेय दोनों ओपनरों को भी जाता है। उन्होंने चेज को आसान बना दिया। मैं प्रेस के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करता। लेकिन हमारे देश में जो लोग हैं वो हमारे पीछे हैं। मैं जीत का श्रेय उन्हें देना चाहता हूं।"वनडे सीरीज के बाद अब दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 टीम में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। सीरीज की शुरुआत गुरुवार को 14 नवंबर से हो रही है।
यह भी पढ़ें- AUS vs PAK: Mohammad Rizwan ने विकेट के पीछे किया गजब का कारनामा, वर्ल्ड रिकॉर्ड की कर डाली बराबरी