ENG vs AUS: 'हम अनुभवहीन टीम,' दूसरा वनडे हारने के बाद छलका हैरी ब्रूक का दर्द, बताया कहां गंवाया मैच
इंग्लैंड के स्टैंड इन कप्तान हैरी ब्रूक लगातार दो हार से निराश दिखे। मैच के बाद हैरी ब्रूक ने कहा कि उनकी टीम अनुभवहीन है। टीम में युवा खिलाड़ी हैं। साथ ही यह भी बताया कि शुरुआती झटकों से टीम उबर नहीं पाई और लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही। हालांकि हैरी ब्रूक ने उम्मीद जताई है कि वह आने वाले दिनों में वापसी करेंगे और ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देंगे।
मैच के बाद हैरी ब्रूक ने कहा, मुझे लगता है कि हमने उन्हें 270 पर रोकने के लिए अच्छी गेंदबाजी की। हेडिंग्ले में गेंदबाजी करना मुश्किल है। हमने पावरप्ले में कुछ विकेट खो दिए और इससे लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो गया। सेट बल्लेबाजों ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। हमने एक के बाद एक विकेट गंवाए।
वापसी की जताई उम्मीद
हैरी ने आगे कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं इससे कुछ अलग कर सकता था। हमारे पास एक अनुभवहीन टीम है जो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक का सामना कर रही है। हमने बहुत कुछ सीखने की कोशिश की है। हमने वह सब कुछ किया जो हमने कहा था कि हम करेंगे, लेकिन बस यह है कि चीजें हमारे हिसाब से नहीं हुईं।