Move to Jagran APP

IND vs AUS 1st Test: कप्तान बनते ही Jasprit Bumrah ने भरी हुंकार, पर्थ में जीत का दिलाया विश्वास

IND vs AUS 1st Test से पहले टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी टीम की प्लेइंग-11 पर अपडेट दिया। बुमराह ने ये स्वीकार किया कि वह नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी करेंगे और यह भी पुष्टि की कि भारत ने पर्थ टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 चुन ली है। हालांकि उन्होंने नाम रिवील नहीं किए।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 21 Nov 2024 12:25 PM (IST)
Hero Image
IND vs AUS 1st Test: Jasprit Bumrah ने बताया प्लेइंग-11 हो चुकी तय
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Jasprit Bumrah PC: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का आगाज पर्थ में होना है। इस टेस्ट सीरीज से पहले भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के तौर हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड से 0-3 से मिली हार का बोझ लेकर टीम यहां नहीं आई है।

बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा को पर्थ टेस्ट के लिए बतौर ओपनर रिप्लेस किया, क्योंकि रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं और ऐसे में वह पर्थ टेस्ट मिस करेंगे। रोहित की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को लीड करने को लेकर बुमराह ने सम्मान की बात कही।

IND vs AUS 1st Test: Jasprit Bumrah ने बताया प्लेइंग-11 हो चुकी तय

दरअसल, IND vs AUS पहला टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी टीम की प्लेइंग-11 पर अपडेट दिया।

बुमराह ने ये स्वीकार किया कि वह नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी करेंगे और यह भी पुष्टि की कि भारत ने पर्थ टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 चुन ली है। हालांकि, उन्होंने नाम रिवील नहीं किए।

बुमराह ने खुलासा किया कि शुक्रवार को खेल शुरू होने से ठीक पहले और टॉस के बाद तक ही वह प्लेइंग-11 का एलान करेंगे।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम को बिना खेले ही सता रहा हार का डर! पर्थ के आंकड़ों ने बढ़ा दी टेंशन

बुमराह ने कहा कि हमने अपनी अंतिम एकादश तय कर ली है और आपको कल सुबह मैच शुरू होने से पहले पता चल जाएगा।

WTC Final में पहुंचने के लिए भारत के लिए टेस्ट सीरीज है बेहद जरूरी

बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में से 4 मैच जीतने की जरूरत है, क्योंकि इस जीत के साथ ही वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में सीधा एंट्री कर सकते हैं। बुमराह ने कहा कि टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला की लड़ाई के लिए अच्छी तरह से तैयार थी।

न्यूजीलैंड से मिली हार का बोझ लेकर हम यहां नहीं आए- Jasprit Bumrah

बता दें कि भारतीय टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 0-3 से निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंची है। वहीं बुमराह का मानना ​​है कि जब आप जीतते हैं तो आप शून्य से शुरुआत करते हैं लेकिन जब आप हारते हैं तो भी आप शून्य से शुरुआत करते हैं। हम भारत से कोई सामान नहीं ले जा रहे हैं। हां, हमने न्यूजीलैंड सीरीज से कुछ सीखा है लेकिन वे अलग परिस्थितियां थीं और यहां हमारे नतीजे अलग रहे हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test: टीम इंडिया को मिली बहुत बड़ी खुशखबरी, वापसी के लिए तैयार है टॉप ऑर्डर बल्‍लेबाज

इसके अलावा जब रोहित के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर बुमराह के कप्तानी छोड़ने को लेकर उनसे पूछा गया तो तेज गेंदबाज ने कहा कि वह कप्तान की जिम्मेदारी संभालने वाले तेज गेंदबाजों के बड़े समर्थक थे।

उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा तेज गेंदबाजों को कप्तान बनाने की वकालत की है। वे हर रूप से बेहतर हैं। पैट (कमिंस) ने शानदार काम किया है। पहले भी बहुत सारे मॉडल हैं। कपिल देव और अतीत में कई बाकी कप्तान। उम्मीद है कि एक नई परंपरा की शुरुआत होगी।