IND vs AUS Test: पर्थ टेस्ट में दो युवा करेंगे डेब्यू! Pat Cummins ने बुमराह ‘ब्रिगेड’ को दिया ओपन चैलेंज
Pat Cummins IND vs AUS भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजर पिछली दो सीरीज में मिली हार का बदला लेने पर होगी। पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पहले कप्तान पैट कमिंस ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा कि बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज हमेशा से काफी चुनौतीपूर्ण होती है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज तो और भी रोमांचक और टक्कर वाली होगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है, जिसका आगाज 22 नवंबर से होना है। पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाना है। इस टेस्ट से पहले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया को खुला चैलेंज दिया। पैट कमिंस का कहना है कि यह सीरीज इतनी बड़ी है कि खिलाड़ियों का ध्यान जेद्दा में होने वाली आईपीएल की मेगा नीलामी पर नहीं होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कमिंस ने साथ ही कहा कि ये सीरीज काफी टक्कर वाली होगी।
Pat Cummins ने इस युवा को दी वॉर्नर की नकल ना करने की सलाह
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि उनकी टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयार हैं। पर्थ में शुरुआती टेस्ट मैच से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमिंस ने कहा कि टीम अच्छी तरह से तैयार है और भारत के खिलाफ यह अच्छी चुनौती होगी। कमिंस ने कहा कि अपनी धरती पर खेलते समय हमेशा दबाव रहता है। भारत की टीम काफी प्रभावशाली है और यह अच्छी चुनौती होगी, लेकिन हम बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतना शानदार होगा। भारतीय टीम बहुत अच्छी है, लेकिन हमारी तैयारी भी पक्की है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test Pitch Report: टॉस के भरोसे किस्मत! पर्थ में कौन किस पर रहेगा हावी, देख लीजिए काम के आकंड़े
पैट कमिंस ने साथ ही नए बल्लेबाज मैक्स्वीनी को डेविड वॉर्नर की नकल करने की बजाय अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा। डेविड वॉर्नर ने इस साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई ली। इस पर उन्होंने कहा कि मैक्सवीनी को अपना खेल दिखाना होगा। डेविड वॉर्नर की नकल करने की उन्हें कोशिश नहीं करनी चाहिए। वह उसका खेल नहीं है।
बता दें कि भारतीय टीम की तरफ से नीतीश रेड्डी डेब्यू कर सकते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्स्वीनी को डेब्यू का मौका मिल सकता है।