IND vs ENG: 'मैं सारी रात...' जब मुश्किल में फंसी थी टीम तो Dhruv Jurel कर रहे थे यह प्लानिंग, खुद किया खुलासा
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला गया। भारत ने टेस्ट मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। चौथे टेस्ट मैच में जहां अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दमदार गेंदबाजी की तो वहीं जडेजा और कुलदीप ने उनका बखूबी साथ दिया। इसके बाद बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।
कुलदीप के साथ की थी महत्वपूर्ण साझेदारी
भारत की पहली पारी में ध्रुव जुरेल ने 90 रन की पारी खेलकर टीम को मुश्किल घड़ी से बाहर निकाला था। मैच के दूसरे दिन भारत का स्कोर स्टंप्स तक 219/7 हो गया था। ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव नाबाद लौटे थे। तीसरे दिन दोनों के बीच 73 रन की पार्टनरशिप हुई। जियो सिनेमा से बात करते हुए ध्रुव जुरेल ने खुलासा किया कि वह शनिवार को सो नहीं पाए थे।'रात भर अगले दिन के बारे में सोचता रहा'
ध्रुव जुरेल ने कहा, मैं रात भर सो नहीं पाया। मैं बस यही सोच रहा था कि पिच पर कैसे लंबे समय तक टिका जाए। मैं कितना रन बना सकता हूं, ताकि ठीक-ठाक स्कोर बोर्ड रहे। सबसे महत्वपूर्ण की मुझे निचले क्रम के बल्लेबाजों पर भरोसा रखना होगा। उन्हें उनकी बैटिंग पर भरोसा दिलाना होगा।
माता-पिता के रिएक्शन का किया खुलासा
जुरेल ने कहा, वह पल मेरे लिए बहुत कीमती था, उस पल में सब स्लो मोशन में चल रहा था। मैं बस देख रहा था। मेरे माता-पिता बहुत खुश और भावुक थे। टेस्ट क्रिकेट खेलना बचपन का सपना था और यह सच हो रहा था। मेरे माता-पिता बहुत आध्यात्मिक हैं। जब मैंने मैच के लिए अपने पिता को बुलाया, तो वह असमंजस में थे। उन्होंने कहा कि तुम जो रन बनाओ, उसे भगवान को समर्पित कर दो।