AUS vs IND: 'आप उन्हें यहां देख सकते हैं', शमी की वापसी का हिंट दे गए बुमराह, कप्तान बनाए जाने का भी किया खुलासा
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। रोहित की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह टीम की अगुआई करते हुए दिखाई देंगे। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद शमी की वापसी पर बड़ा हिंट दिया है। बुमराह ने यह भी कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया आने पर पता चला कि वह कप्तानी करेंगे।
𝘊𝘢𝘱𝘵𝘢𝘪𝘯 𝘑𝘢𝘴𝘱𝘳𝘪𝘵 𝘉𝘶𝘮𝘳𝘢𝘩 𝘳𝘦𝘱𝘰𝘳𝘵𝘪𝘯𝘨! ©
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 21, 2024
All smiles & full of josh, skipper #JaspritBumrah is ready to lead #TeamIndia in the Perth Test! 💪
📺 1 day to go for #AUSvINDonStar 👉 1st Test starts on FRI, 22 NOV, 7 AM, on Star Sports 1! #ToughestRivalry pic.twitter.com/WXGSeNPckY
'उन्हें यहां भी देख सकते हैं'
बुमराह ने आगे कहा, 'शमी भाई ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है और जाहिर है, वह इस टीम का अहम हिस्सा हैं। मुझे यकीन है कि प्रबंधन भी उन पर पैनी नजर रख रहा है। उम्मीद है कि चीजें सही होंगी और आप उन्हें यहां भी देख सकते हैं।'