Move to Jagran APP

AUS vs IND: 'आप उन्हें यहां देख सकते हैं', शमी की वापसी का हिंट दे गए बुमराह, कप्तान बनाए जाने का भी किया खुलासा

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। रोहित की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह टीम की अगुआई करते हुए दिखाई देंगे। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद शमी की वापसी पर बड़ा हिंट दिया है। बुमराह ने यह भी कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया आने पर पता चला कि वह कप्तानी करेंगे।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 21 Nov 2024 05:42 PM (IST)
Hero Image
जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट मैच से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बुमराह ने भारतीय टीम में मोहम्मद शमी को शामिल किए जाने की संभावना का संकेत दिया है। टेस्ट से पहले मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान स्टैंड-इन कप्तान ने कहा कि उम्मीद है कि उन्हें यहां जल्दी ही देखने को मिल सकता है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की अगुआई करते हुए दिखाई देंगे।

रोहित की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट में टीम की कमान संभाल रहे हैं। इससे पहले दिन में उन्होंने नियमित कप्तान के संपर्क में रहने की बात कही थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट की शुरुआत की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ने कहा, 'मैंने पहले रोहित से बात की थी, लेकिन यहां आने के बाद मुझे टीम की अगुआई करने के बारे में थोड़ी स्पष्टता मिली।'

'उन्हें यहां भी देख सकते हैं'

बुमराह ने आगे कहा, 'शमी भाई ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है और जाहिर है, वह इस टीम का अहम हिस्सा हैं। मुझे यकीन है कि प्रबंधन भी उन पर पैनी नजर रख रहा है। उम्मीद है कि चीजें सही होंगी और आप उन्हें यहां भी देख सकते हैं।'

बंगाल टीम का हैं हिस्सा

गौरतलब हो कि शमी को घरेलू मैच खेलने के लिए कहा गया है और उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम में शामिल किया गया है। टी20 प्रतियोगिता 23 नवंबर को अलग-अलग स्टेडियम पर शुरू होगी और शमी राजकोट में खेलेंगे। उन्हें बॉर्डर-गावस्कर के लिए विचार किए जाने से पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से मंजूरी लेनी होगी।

रणजी ट्रॉफी में की घातक गेंदबाजी

शमी ने रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए दमदार प्रदर्श किया। करीब एक साल बाद क्रिकेट के मैदान पर लौटे शमी का पहला दिन खराब रहा। इसके बाद तेज गेंदबाज ने दहाड़ मचा दी। बंगाल के लिए खेलते हुए मध्यप्रदेश के खिलाफ कुल 7 विकेट चटकाए। बंगाल ने 11 रन से मध्य प्रदेश को हराया। टीम की इस जीत में शमी ने गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दिया।

यह भी पढे़ं- AUS vs IND: जल्द ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे कप्तान Rohit Sharma, इस दिन टीम इंडिया को ज्वाइन कर सकते हैं हिटमैन

यह भी पढ़ें- पर्थ टेस्ट से एक दिन पहले भारतीय टीम में शामिल हुआ धाकड़ बल्लेबाज, इंडिया ए के लिए खेली है दमदार पारी