Move to Jagran APP

Matthew Wade ने किया बड़ा खुलासा, बोले- 'भारत से उस मैच में मिली हार से समझ आया कि संन्‍यास लेना सही'

ऑस्‍ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्‍लेबाज मैथ्‍यू वेड ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है। वेड ने उस पल के बारे में बताया जब उन्‍हें एहसास हुआ कि ऑस्‍ट्रेलिया के साथ करियर समाप्‍त हो गया है। वेड ने 13 साल तक ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का प्रतिनधित्‍व किया और 225 अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेले। 2021 में ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीता जिसमें वेड उप-कप्‍तान थे।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Tue, 29 Oct 2024 02:03 PM (IST)
Hero Image
मैथ्‍यू वेड ने ऑस्‍ट्रेलिया की हार का कारण बताया
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ऑस्‍ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्‍लेबाज मैथ्‍यू वेड ने मंगलवार को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की। वेड ने बताया कि टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सुपर-8 में भारत के खिलाफ शिकस्‍त वो पल था, जब उन्‍हें एहसास हुआ कि ऑस्‍ट्रेलिया के साथ करियर समाप्‍त हुआ।

वेड ने 13 साल ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्‍व किया और 225 अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेले। 36 साल के विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने टी20 वर्ल्‍ड कप के तीन संस्‍करण में राष्‍ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया। 2021 में ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीता और मैथ्‍यू वेड उस टीम के उप-कप्‍तान थे।

वेड ने कर दिया खुलासा

वेड के हवाले से क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कहा, ''इस साल टी20 वर्ल्‍ड कप के सुपर-8 राउंड में भारत के खिलाफ 24 रन की हार वो पल था, जब एहसास हुआ कि मेरा करियर समाप्‍त हो गया। वो भावुक पल था। मैंने इतने सालों में जो रिश्‍ते बनाए, इस टीम में खेलने का आनंद उठाया। इस ग्रुप और कोचिंग स्‍टाफ के साथ काफी ज्‍यादा लगाव महसूस किया।''

उन्‍होंने आगे कहा, ''भारत के खिलाफ हार वो पल था जब मैंने बैठकर अपने करियर पर प्रकाश डाला और पूरी चीज सोचकर थोड़ा भावुक हो गया। अच्‍छी बात है कि पिछले कुछ सालों में अच्‍छा प्रदर्शन किया और जिस तरह टीम बनी है तो मुझे फिनिशिंग का रोल मिला।''

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका, दिग्गज विकेटकीपर ने लिया संन्यास; अब करेंगे ये नौकरी

वेड को मिला उत्‍तराध‍िकारी

मैथ्‍यू वेड ने अपने उत्‍तराधिकारी के रूप में जोश इंग्लिस को सही विकल्‍प करार दिया है। वेड ने कहा कि उस टूर्नामेंट के बाद जोश इंग्लिस के लिए विकेटकीपर बल्‍लेबाज के रूप में आने का समय एकदम सही था। उन्‍होंने कहा, ''इंग्लिस के आने का समय सही था। आप देख सकते हैं कि उसने पिछले कुछ समय में क्‍या किया है। वो टीम में भूमिका निभाने को तैयार है।''

वेड ने कहा, ''ऑस्‍ट्रेलिया को ऐसे खिलाड़ी की जरुरत है जो टॉप से लेकर मिडिल ऑर्डर तक बल्‍लेबाजी कर सके और इंग्लिस को कोई भी पोजीशन रास आती है। खुश हूं कि इंग्लिस को अब मौका मिल रहा है।

मैथ्‍यू वेड का करियर

मैथ्‍यू वेड ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 36 टेस्‍ट खेले, जिसमें चार शतक और पांच अर्धशतकों की मदद से 1613 रन बनाए। वहीं, उन्‍होंने 97 वनडे में एक शतक और 11 अर्धशतकों की मदद से 1867 रन बनाए। 92 टी20 इंटरनेशनल मैचों में वेड ने तीन अर्धशतक की मदद से 1202 रन बनाए।

जहां वेड ऑस्‍ट्रेलिया में घरेलू स्‍तर पर खेलना जारी रखेंगे और दुन‍ियाभर की फ्रेंचाइजी क्रिकेट में हिस्‍सा लेंगे। वहीं वो ऑस्‍ट्रेलिया के साथ अपनी कोचिंग यात्रा की शुरुआत भी करेंगे। पाकिस्‍तान के खिलाफ घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज में वेड को कोचिंग स्‍टाफ में जगह दी गई है।

यह भी पढ़ें: 17 साल की उम्र में किया इश्क, 10 साल बाद की शादी, इस क्रिकेटर की पत्नी देख हॉलीवुड एक्ट्रेस को भी हो जाए जलन