'देश के लिए गोलियां खानी पड़े तो खाओ,' गंभीर ने नीतीश रेड्डी से ऐसा क्यों कहा? डेब्यूटेंट ने किया खुलासा
नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी सफलता का श्रेय अभ्यास के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर के प्रेरणादायक संदेश को दिया है। डेब्यू टेस्ट मैच में 41 रन की प्रभावशाली पारी खेली। पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजी के संघर्ष के बीच नीतीश एक छोर पर डटे रहे। पंत के साथ बड़ी साझेदारी करने की कोशिश की।
Nitish Kumar Reddy talking about Gautam Gambhir & his advice.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 22, 2024
He said - "Gautam sir said to me if they bowl bouncers, taking like a bullet for your country". 🇮🇳pic.twitter.com/GAQRTafwIM
'गोली खा रहे हैं'
नीतीश ने कहा, मैंने भी पर्थ के बारे में काफी कुछ सुना है और मुझे अभी भी याद है कि जब हम आखिरी अभ्यास सत्र के बाद थे, तो मैंने गौतम गंभीर सर से बात की थी। उन्होंने कहा कि जब आपको कोई बाउंसर या ऐसी कोई तेज गेंद मिलती है, तो आप उसे अपने कंधों पर ले लेते हैं और ऐसा महसूस करते हैं कि आप अपने देश के लिए गोली खा रहे हैं।
डेब्यूटेंट ने कहा, इससे मुझे बहुत मदद मिली, इससे मेरा हौसला बढ़ा। मुझे लगा कि किसी न किसी तरह से यह बात आपके दिमाग में रहेगी। उन्होंने यह बात कही और मुझे लगा कि आपको अपने देश के लिए गोलियां खानी चाहिए।