Move to Jagran APP

'दो महीने तक ब्रश नहीं किया', सबसे बुरे समय को याद करते हुए भावुक हुए Rishabh Pant; इतने महीने दर्द से बुरी तरह तड़पे

भारतीय टीम के स्‍टार विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत ने शिखर धवन के नए शो धवन करेंगे में शिरकत की। पंत ने इस दौरान अपने जीवन के सबसे मुश्किल समय के बारे में खुलासा किया। पंत ने बताया कि कैसे गंभीर कार दुर्घटना के बाद वो बच गए और यह अनुभव उनकी जिंदगी बदलने वाला रहा। पंत ने बताया कि उन्‍होंने दो महीने ब्रश भी नहीं किया था।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Tue, 28 May 2024 12:36 PM (IST)
Hero Image
ऋषभ पंत ने चोट के बाद अपनी जिंदगी के अनुभव का खुलासा किया
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के स्‍टार विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत ने अपने जीवन के सबसे मुश्किल समय के बारे में खुलासा किया। ऋषभ पंत ने हाल ही में शिखर धवन के नए शो 'धवन करेंगे' में शिरकत की थी। 26 साल के पंत ने इस दौरान गंभीर कार दुर्घटना के बाद असहनीय दर्द झेलने के बारे में खुलकर बताया।

ऋषभ पंत को कई फ्रैक्‍चर हुए, लिगामेंट के लिए उन्‍हें घुटने की सर्जरी से गुजरना पड़ा। यह चोटें उनके करियर के लिए भयावह थी, लेकिन उन्‍होंने हाल ही में 15 महीने के अंतराल के बाद आईपीएल 2024 में वापसी की और टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए भारतीय स्‍क्‍वाड में शामिल किया गया।

ऋषभ पंत का बड़ा खुलासा

ऋषभ पंत ने चोट के बाद के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, ''चोट से उबरने के लिए आत्‍म निर्भरता और आत्‍म विश्‍वास बहुत जरूरी है क्‍योंकि आपके आस-पास लोग सभी तरह की बातें करते हैं। व्‍यक्तिगत रूप से आपको सोचना रहता है कि आपके लिए क्‍या बेहतर है। कार एक्‍सीडेंट मेरे लिए जिंदगी बदलने वाला अनुभव रहा। जब मेरी आंख खुली तो मुझे विश्‍वास नहीं था कि जी पाऊंगा। मगर भगवान ने मुझे बचा लिया।''

यह भी पढ़ें: 'मेरी मां बहुत गुस्सा हो...' Rishabh Pant ने सुनाया बचपन का किस्सा, बताया क्या था पिता का सपना

उन्‍होंने आगे कहा, ''मैंने दो महीने तक ब्रश भी नहीं किया था। करीब छह से सात महीने तक मैंने असहनीय दर्द सहा। मैं एयरपोर्ट नहीं जाना चाहता था क्‍योंकि व्‍हीलचेयर पर बैठकर लोगों का सामना करने में हिचकिचाहट होती थी। अब जब मैंने क्रिकेट में वापसी की है, तो दबाव से ज्‍यादा मैं उत्‍साहित महसूस कर रहा हूं। मुझे महसूस होता है कि यह दूसरी जिंदगी की तरह है। मैं उत्‍साहित होने के साथ-साथ थोड़ा घबराया हुआ हूं।''

पंत का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन

बता दें कि ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 में वापसी की और दिल्‍ली कैपिटल्‍स का नेतृत्‍व किया। उन्‍होंने 13 मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से 446 रन बनाए। पंत की औसत 40.55 की रही जबकि स्‍ट्राइक रेट 155.40 का रहा। उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 88* रन रहा। पंत भले ही दिल्‍ली कैपिटल्‍स को प्‍लेऑफ में नहीं पहुंचा सके, लेकिन उनके व्‍यक्तिगत प्रदर्शन से फैंस बेहद खुश हुए। आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप में भारतीय फैंस को पंत से बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद है।

यह भी पढ़ें: 'हमें उन पर शक था, लेकिन...', Rishabh Pant की कप्तानी को लेकर Sourav Ganguly का दिल जीत लेने वाला बयान वायरल