पाकिस्तान क्रिकेट की हालत देख 'दादा' को आता है तरस, बोले- टीम में हो गई है टैलेंटेड खिलाड़ियों की कमी
सौरव गांगुली ने पाकिस्तान टीम की खराब हालत पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान टीम में असली प्रतिभाओं की कमी हो गई है। दादा ने यहां तक कहा कि जावेद मियांदाद वसीम अकरम वकार यूनुस सईद अनवर मोहम्मद यूसुफ और यूनुस खान जैसे क्रिकेटरों की याद आती है लेकिन यादों के सहारे मैच नहीं जीते जा सकते हैं।
'यादों के सहारे नहीं जीते जाते मैच'
गांगुली ने कहा, पाक क्रिकेट के बारे में सोचते ही मियांदाद, अकरम, वकार, सईद अनवर, मोहम्मद यूसुफ और यूनुस खान की याद आती है, लेकिन यादों के सहारे मैच नहीं जीते जा सकते। मैच जीतने के लिए हरेक दौर में उत्कृष्ट खिलाड़ियों की जरुरत होती है। मैं जब पाकिस्तान की तरफ देखता हूं तो लगता है कि वहां असली प्रतिभाओं की कमी हो गई है। पाक क्रिकेट से जुड़े लोगों को इस पर ध्यान देना चाहिए। पाकिस्तान की पुरानी क्रिकेट टीमों में जिस तरह के महान क्रिकेटर थे, मुझे वर्तमान टीम में नजर नहीं आते।
बांग्लादेश पेश कर सकता है चुनौती
यह भी पढे़ं- IND vs BAN: मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में क्यों नहीं मिली जगह? सौरव गांगुली ने बताई वजह, आकाशदीप को भी सराहाबांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर सौरव ने कहा, 'बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी की जमीन पर टेस्ट सीरीज में हराया है, जो आसान नहीं था, लेकिन यहां अलग बात है। भारतीय टीम घर व बाहर, दोनों जगह शानदार टीम है। मुझे नहीं लगता कि बांग्लादेश भारत को हरा पाएगी, लेकिन चुनौती जरूर पेश कर सकती है क्योंकि पाकिस्तान को उसी के देश में हराने से उसका आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा। भारत की असल परीक्षा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के आगामी दौरों पर होगी।