Border Gavaskar Trophy: सौरव गांगुली ने कही पते की बात! बताया- क्यों Mohammed Shami को अभी ऑस्ट्रेलिया जाना चाहिए?
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है। दोनों टीमों के बीच इस दौरान 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा। ऐसे में भारतीय टीम इसकी तैयारी में जुटी हुई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होगा। 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रलिया पहुंच चुकी है। भारतीय टीम इन दिनों इंडिया ए के खिलाफ मैच खेल रही है।
टेस्ट सीरीज के लिए पहले ही भारतीय टीम का एलान हो चुका है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस टीम में जगह नहीं मिली है। शमी इन दिनों रणजी ट्रॉफी में छाए हुए हैं। ऐसे में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने सलाह दी है कि शमी को तुरंत ऑस्ट्रेलिया जाना चाहिए।
1 साल से नहीं खेले इंटरनेशनल क्रिकेट
वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से ही शमी क्रिकेट से दूर थे। टूर्नामेंट जीतने के बाद शमी ने सर्जरी कराई थी। ऐसे में उन्होंने 1 साल बाद वापसी की और मध्यप्रदेश के खिलाफ खेलते हुए नजर आए।बंगाल के लिए घरेलू किकेट खेलने वाले शमी ने गेंद के साथ ही बल्ले से भी अहम योगदान दिया। शमी ने 2 पारियों में 7 विकेट झटके। साथ ही 36 गेंदों पर 37 रन की अहम पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया चले जाना चाहिए
रेवस्पोर्ट्ज से बातचीत में सौरव गांगुली ने कहा कि शमी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने की जरूरत नहीं है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया की अगली फ्लाइट में रहना चाहिए, भले ही वह पर्थ टेस्ट के लिए समय पर न पहुंचें। दादा ने कहा, "मैं उन्हें अभी आस्ट्रेलिया भेज दूंगा। उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने की जरूरत नहीं है। मैं उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजूंगा, भले ही वह पर्थ टेस्ट ना खेल पाएं। वह गेंदबाजी करते रहते हैं, उन्हें फ्लाइट में रहना चाहिए, उन्होंने आज भी गेंदबाजी की है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया की अगली फ्लाइट में होना चाहिए।"
पहले टेस्ट से चूक सकते हैं
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, "शमी पर्थ टेस्ट से चूक सकते हैं, लेकिन वहां गेंदबाजी के अनुकूल परिस्थितियां होंगी। मुझे लगता है कि हाइट और कंडीशन के कारण प्रसिद्ध आकाश दीप से आगे खेलेंगे। इसलिए, शमी को फ्लाइट में होना चाहिए और एडिलेड टेस्ट खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए।" ये भी पढ़ें: Border Gavaskar Trophy: Mohammed Shami कब जाएंगे ऑस्ट्रेलिया? कोच का खुलासा आपको भी कर देगा खुशऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी का प्रदर्शन
- कुल टेस्ट- 12
- विकेट- 44
- औसत- 32.09
- इकॉनमी- 3.57
ऑस्ट्रेलिया में शमी का प्रदर्शन
- कुल टेस्ट- 8
- विकेट- 31
- औसत- 32.16
- इकॉनमी- 3.55