'मेरा पुनर्जन्म हुआ', कमबैक पर भावुक हुए Varun Chakravarthy, अश्विन को लेकर कही बड़ी बात
बांग्लादेश के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती को भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया। तीन साल बाद वापसी करते हुए वरुण ने चार ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट चटकाए। मैच के बाद वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनका दूसरा जन्म हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि टीएनपीएल के दौरान आर अश्विन के साथ बहुत काम किया।
मैच के बाद वरुण चक्रवर्ती ने कहा, बिल्कुल यह तीन साल बाद मेरी वापसी थी, मैं भावुक था। मैं बस प्रोसेस पर काम कर रहा था जैसा आईपीएल में कर रहा था, मैं बस वर्तमान में रहना चाहता था, पीछे की नहीं सोच रहा था। आईपीएल के बाद मैं कुछ मैच खेला, टीएनपीएल भी जहां पर मैंने काफी काम किया।
अश्विन के साथ किया काम
चक्रवर्ती ने आगे कहा, ऐश भाई (अश्विन) के साथ काम किया। वहां से मुझे आत्मविश्वास मिला और सीरीज की अच्छी तैयारी की। मैं बस भगवान का शुक्रिया करता हूं। ऐसा लगा रहा जैसे दूसरा जन्म हुआ है। कई चुनौतियां मेरे सामने थी, जब आप टीम में नहीं होते हो तो आपको लगातार अच्छा करके दरवाजे खटखटाने होते हैं।