आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का अगला सीजन पाकिस्तान में खेला जाना है। 19 फरवरी से 9 मार्च तक इसका आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा जहां पर टीम इंडिया को लेकर मामला फंसा हुआ है कि वह पाक दौरे पर जाएगी या नहीं। इस बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया है। कहा कि अगर भारत पाकिस्तान का दौरा करेगा तो क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा होगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा है कि अगर भारत अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करता है तो वहां उनका बहुत अच्छे से ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा देश और क्रिकेट दोनों के लिए अच्छा होगा। पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 6 वनडे और T20I दौरे से पहले अकरम को उम्मीद थी कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान आएगी।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का अगला सीजन पाकिस्तान में खेला जाना है। 19 फरवरी से 9 मार्च तक इसका आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा, जहां पर टीम इंडिया को लेकर मामला फंसा हुआ है कि वह पाक दौरे पर जाएगी या नहीं। इस बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया है।
वसीम अकरम ने किया वादा
अकरम ने कहा, मुझे लगता है कि जो भी मैं पढ़ रहा हूं उससे भारत सरकार और BCCI की ओर से सकारात्मकता नजर आ रही है। मैंने कहीं पर यह भी पढ़ा कि उनके सभी मैच लाहौर में होंगे। वे लाहौर आएंगे और उसी रात को वापस स्वदेश लौट जाएंगे। जब तक भारत सहज है, मैं इसके लिए तैयार हूं। और मैं आपसे वादा करता हूं, उनका वहां पर बेहतरीन तरीके से ख्याल रखा जाएगा। मेरा मतलब है भारतीय क्रिकेटर जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव उन सभी के पाकिस्तान में फैंस हैं और युवा क्रिकेट फैंस उनको पसंद करते हैं।
19 फरवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट
गौरतलब हो कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में पूरी चैंपियंस ट्रॉफी कराने का इरादा है। उन्हें भारत के सभी मैच लाहौर में कराने का प्रस्ताव भी दिया है, जो भारतीय बॉर्डर से नजदीक है जिससे सामान और सुरक्षा संबंधी समस्याएं कम जटिल हो जाएंगी। PCB ने साथ ही कहा कि वे 17,000 वीजी भी भारतीय फैंस को जारी करेंगे जो लाहौर आकर मैच देख सकते हैं। फाइनल के साथ सेमीफाइनल भी लाहौर में होगा, अगर भारत क्वालिफाई करता है।
2008 से पाकिस्तान नहीं गई है भारतीय टीम
बता दें कि भारतीय टीम 2008 से पाकिस्तान में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेली है और माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के किसी भी हाइब्रिड मॉडल अपनाया जा सकता है। ऐसे में भारत के सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किए जा सकते हैं। BCCI ने पिछले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान में टीम नहीं भेजी थी, जिसके कारण टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था। भारत के मैच सहित बाद के चरण श्रीलंका में खेले गए थे।