Cheteshwar Pujara ने बताया गिल या राहुल, कौन हैं टीम इंडिया का बेहतर ओपनर? जवाब सुनकर हर कोई रह गया हैरान
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 1st Test) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाना है। पहले टेस्ट से पहले स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम में चेतेश्वर पुजारा ने कई सवालों के जवाब दिए। पुजारा से दैनिक जागरण ने जब ये सवाल किया कि उनके अनुसार केएल राहुल या शुभमन गिल कौन बेहतर ओपनर हैं?
KL Rahul या Shubman Gill? कौन हैं भारत का बेहतर ओपनर? Pujara ने बताई अपनी पसंद
पुजारा ने आगे कहा," अगर तुलना कि जाए तो मेरे हिसाब से शुभमन गिल बेहतर सलामी बल्लेबाज हैं, क्योंकि हाल ही में केएल राहुल मध्य क्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं, वहीं शुभमन गिल जो हमेशा पारी की शुरुआत करते हैं, लेकिन अब वे नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। देखिए अगर केएल चलते रहते हैं तो उनमें नई गेंद को समझने की प्रतिभा है, लेकिन वे नंबर 5 या 6 पर अधिक सहज हैं। अब भारत को उनसे पारी की शुरुआत करवाने की जरूरत है इसलिए वे ओपनिंग करने जा रहे हैं। उनमें प्रतिभा है इसमें कोई संदेह नहीं है और अब हमें यह स्वीकार करना होगा कि शुभमन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने जा रहे हैं इसलिए हम उनकी स्थिति नहीं बदल सकते। उन्हें ऐसा करते रहना होगा।मुझे लगता है कि बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता सबसे महत्वपूर्ण चीज है।
"मुझे लगता है कि हम लगातार टीम में ज्यादा बदलाव नहीं कर सकते। अगर शुभमन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी है, तो एक बार जब वह फिट हो जाए या दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हो जाए तो उन्हें तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए और केएल पर्थ में पारी की शुरुआत कर रहा है और रोहित आते है तो हमें उसे बदलना पड़ सकता है, लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि दोनों वास्तव में प्रतिभाशाली हैं और यह टीम के लिए जरूरी है, जो हर कोई करता है। जरूरत के अनुसार बैटिंग क्रम में बदलाव करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें:IND vs AUS Head To Head: कंगारुओं के घर पर शर्मनाक है भारतीय टीम का रिकॉर्ड, आसान नहीं होगी WTC फाइनल की राह