Move to Jagran APP

Cheteshwar Pujara ने बताया गिल या राहुल, कौन हैं टीम इंडिया का बेहतर ओपनर? जवाब सुनकर हर कोई रह गया हैरान

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 1st Test) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाना है। पहले टेस्ट से पहले स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम में चेतेश्वर पुजारा ने कई सवालों के जवाब दिए। पुजारा से दैनिक जागरण ने जब ये सवाल किया कि उनके अनुसार केएल राहुल या शुभमन गिल कौन बेहतर ओपनर हैं?

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 21 Nov 2024 07:01 PM (IST)
Hero Image
KL Rahul या Shubman Gill? कौन हैं भारत का बेहतर ओपनर? Pujara ने बताई अपनी पसंद
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कहते है ना कि अगर आप में हुनर है तो फिर दुनिया में ऐसी कोई भी चीज नहीं जो आपको कामयाब होने से रोक सके। दुनिया आपकी नहीं, बल्कि आपकी छवि की दीवानी होती है। यह परसेप्शन दुनिया के लिए आपको खुद ही बनाना पड़ता है।

36 साल के शांत भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के व्यक्तिगत और खेल ने भी उनकी एक छवि गढ़ी जिसके बाद उन्हें 'भारतीय टेस्ट टीम की दीवार' माना जाने लगा, लेकिन पिछले साल आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की तरफ से उन्होंने अपना आखिरी मैच खेला था।

इसके बाद वह टीम में वापसी करने में असफल रहे। हाल ही में रणजी ट्रॉफी में उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ दोहरा शतक ठोका था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना गया। हालांकि, पुजारा बतौर कमेंटेटर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे। यह पहली बार होगा जब वह कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे।

इस बीच पर्थ में खेले जाने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 1st Test) के पहले टेस्ट से पहले स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम में पुजारा ने कई सवालों के जवाब दिए। पुजारा से दैनिक जागरण ने जब ये सवाल किया कि उनके अनुसार केएल राहुल या शुभमन गिल, कौन बेहतर ओपनर हैं, तो उन्होंने जो जवाब दिया उससे हर कोई हैरान रह गया।

KL Rahul या Shubman Gill? कौन हैं भारत का बेहतर ओपनर? Pujara ने बताई अपनी पसंद

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाना है। 22 नवंबर से शुरू हो रहे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर कैसा रहेगा, ये एक बड़ा सवाल है। रोहित-गिल की जगह ऐसा माना जा रहा है कि यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपन करेंगे, लेकिन चेतेश्वर पुजारा का ऐसा मानना नहीं हैं।

स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस रूम में जब दैनिक जागरण से बात करते हुए पुजारा से सवाल पूछा गया कि केएल राहुल या शुभमन गिल, कौन भारतीय टीम का बेहतर ओपनर होगा? इसका जवाब देते हुए पुजारा ने कहा,

" अगर तुलना कि जाए तो मेरे हिसाब से शुभमन गिल बेहतर सलामी बल्लेबाज हैं, क्योंकि हाल ही में केएल राहुल मध्य क्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं, वहीं शुभमन गिल जो हमेशा पारी की शुरुआत करते हैं, लेकिन अब वे नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। देखिए अगर केएल चलते रहते हैं तो उनमें नई गेंद को समझने की प्रतिभा है, लेकिन वे नंबर 5 या 6 पर अधिक सहज हैं। अब भारत को उनसे पारी की शुरुआत करवाने की जरूरत है इसलिए वे ओपनिंग करने जा रहे हैं। उनमें प्रतिभा है इसमें कोई संदेह नहीं है और अब हमें यह स्वीकार करना होगा कि शुभमन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने जा रहे हैं इसलिए हम उनकी स्थिति नहीं बदल सकते। उन्हें ऐसा करते रहना होगा।मुझे लगता है कि बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता सबसे महत्वपूर्ण चीज है।

पुजारा ने आगे कहा,

"मुझे लगता है कि हम लगातार टीम में ज्यादा बदलाव नहीं कर सकते। अगर शुभमन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी है, तो एक बार जब वह फिट हो जाए या दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हो जाए तो उन्हें तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए और केएल पर्थ में पारी की शुरुआत कर रहा है और रोहित आते है तो हमें उसे बदलना पड़ सकता है, लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि दोनों वास्तव में प्रतिभाशाली हैं और यह टीम के लिए जरूरी है, जो हर कोई करता है। जरूरत के अनुसार बैटिंग क्रम में बदलाव करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें:IND vs AUS Head To Head: कंगारुओं के घर पर शर्मनाक है भारतीय टीम का रिकॉर्ड, आसान नहीं होगी WTC फाइनल की राह