Move to Jagran APP

ENG vs WI: जो रूट ने तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड, टेस्‍ट क्रिकेट में हासिल की खास उपलब्धि

इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्‍ट सीरीज में जो रूट का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। सीरीज के तीसरे टेस्‍ट की पहली पारी में 14 रन बनाते ही जो रूट ने ब्रायन लारा को रिकॉर्ड तोड़ दिया। रूट अब टेस्‍ट क्रिकेट में 7वें सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 27 Jul 2024 05:03 PM (IST)
Hero Image
जो रूट ने टेस्‍ट में बनाया खास रिकॉर्ड। इमेज- ईसीबी
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्‍ट सीरीज में जो रूट का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। सीरीज के तीसरे टेस्‍ट की पहली पारी में 14 रन बनाते ही जो रूट ने ब्रायन लारा को रिकॉर्ड तोड़ दिया। रूट अब टेस्‍ट क्रिकेट में 7वें सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा है। इससे पहले उन्‍होंने शिवनारायण चंद्रपाल को पछाड़ा था।

अर्धशतक की ओर बढ़ रहे जो रूट 

मुकाबले की बात करें तो वेस्‍टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया। एजबेस्टन, बर्मिंघम में वेस्‍टइंडीज टीम पहली पारी में 282 रन पर सिमट गई। अब इंग्‍लैंड टीम पहली पारी में बैटिंग कर रही है। खबर लिखे जाने तक इंग्‍लिश टीम का स्‍कोर 5 विकेट के नुकसान पर 100 रन के पार हो गया है। जो रूट 40 रन बनाकर बल्‍लेबाजी कर रहे हैं। वह धीरे-धीरे अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान ने कर दिया दावा, 'महान Sachin Tendulkar का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डालेंगे Joe Root'

टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज

  • सचिन तेंदुलकर: 15921 रन
  • रिकी पोंटिंग: 13378 रन
  • जैक कैलिस: 13289 रन
  • राहुल द्रविड़: 13288 रन
  • एलिस्‍टर कुक: 12472 रन
  • कुमार संगाकारा: 12400 रन
  • जो रूट: 11979* रन
  • ब्रायन लारा: 11953 रन

टेस्‍ट सीरीज में रूट का प्रदर्शन

  • वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में रूट अभी सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं।
  • लंदन में खेले गए पहले टेस्‍ट की पहली पारी में उन्‍होंने 114 गेंदों पर 68 रन बनाए थे।
  • नॉटिंघम में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले की पहली पारी में रूट ने 14 और दूसरी पारी में 122 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: ENG vs WI: जो रूट ने तोड़ा शिवनारायण चंद्रपॉल का रिकॉर्ड, टेस्ट इतिहास में आठवें सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने