Kl Rahul Injury: एक और दौरे से इंजरी के कारण बाहर हुए राहुल, जानें कब-कब चोट के कारण गंवाया उन्होंने मैच खेलने का मौका
Kl Rahul Injury केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड दौरे से भी बाहर हो गए हैं। राहुल महीने के अंत में अपना इलाज कराने जर्मनी जाएंगी। अभी हाल ही में चोट के कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से भी बाहर होना पड़ा था।
By Sameer ThakurEdited By: Updated: Thu, 16 Jun 2022 04:26 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल के खेलने पर लगा सस्पेंस खत्म हो गया है। बीसीसीआइ की तरफ से कहा गया है कि महीने के अंत तक वह अपना इलाज कराने के लिए जर्मनी जाएंगे। इसके साथ ही इस सस्पेंस का भी अंत हो गया है कि राहुल इंग्लैंड दौरे पर होंगे या नहीं। केएल राहुल चोट के कारण पूरे इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। उम्मीद है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के लिए उपलब्ध होंगे। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि उन्हें इंजरी के कारण सीरीज से हाथ धोना पड़ा है।
जून 2022 में ग्रोइंग इंजरीअभी हाल ही में दक्षिण अफ्रीका सीरीज से एक दिन पहले उन्हें चोट के कारण बाहर होना पड़ा और अंतिम समय पर टीम की कमान रिषभ पंत को सौंप दी गई।
मार्च 2022 में हैमस्ट्रिंग के कारण, श्रीलंका सीरीज से बाहरमार्च 2022 में हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण राहुल सही वक्त पर वापसी करने में नाकामयाब रहे थे और उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच की सीरीज से बाहर होना पड़ा।
फरवरी 2022 में हैमस्ट्रिंगफरवरी 2022 में भी केएल राहुल हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे थे जिसका खामियाजा उन्हें वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ उठाना पड़ा। राहुल वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए।नवंबर 2021 में थाई स्ट्रेन2021 में राहुल थाइ स्ट्रेन इंजरी के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए थे। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया था।
2020-21 आस्ट्रेलिया दौरे पर राहुलआस्ट्रेलिया दौरे पर गए केएल राहुल एमसीजी के मैदान पर प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी कलाई में चोट आई थी जिसके बाद वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए।सर्जरी के कारण चैंपियंस ट्राफी से बाहर केएल राहुल सर्जरी के बाद वापसी कर रहे थे लेकिन डाक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी और वह चैंपियंस ट्राफी से बाहर हो गए जहां पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हराकर ट्राफी जीती।
कंधे की चोट के कारण आइपीएल 2017 से बाहर2017 आइपीएल से ठीक पहले केएल राहुल चोटिल हो गए थे। उस वक्त वो आरसीबी की टीम का हिस्सा थे और चोट के कारण बाहर हो गए।2016, इंग्लैंड दौरे से पहले इंजर्डन्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान केएल राहुल चोटिल हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे थे जिसके कारण उन्हें बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से बाहर बैठना पड़ा था