Move to Jagran APP

AUS vs IND: विराट कोहली ने किया डांस तो स्टैंड में नजर आईं अनुष्का; पढ़ें दूसरे दिन के टॉप-5 मोमेंट्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की है। दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की है। यशस्वी और राहुल दोनों ने अर्धशतक जमाए हैं और वो काम किया है जो 20 साल से किसी भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में नहीं किया था।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 23 Nov 2024 06:38 PM (IST)
Hero Image
पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के टॉप-5 मोमेंट्स।
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पर्थ टेस्ट में दूसरे दिन भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर पूरी तरह से हावी दिखी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 172 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 90 रन और केएल राहुल 62 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत ने कुल 218 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 20 साल बाद टेस्ट में सलामी बल्लेबाजों द्वारा रिकॉर्ड साझेदारी की गई। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 172 रन की साझेदारी कर सहवाग और आकाश चोपड़ा को पीछे छोड़ा। आइए जानते हैं दूसरे दिन के टॉप मोमेंट्स क्‍या रहे।

स्टैंड में नजर आईं अनुष्का शर्मा

विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा दूसरे दिन पर्थ स्टैंड में दिखीं। अपने पति की हौसलअफजाई करते हुए अनुष्का शर्मा ने खूब तालियां बजाईं। हालांकि, वह अकेले ही दिखीं, उनके साथ बच्चे नहीं दिखाई दिए। विराट और अनुष्का के दो बच्चे हैं। इन दोनों की एक बेटी है जिसका नाम वामिका है तो वहीं एक बेटा है जिसका नाम अकाय है। अकाय का जन्म इस साल की शुरुआत में ही हुआ है। बेटी का जन्म साल 2021 में हुआ था।

बुमराह का मैजिक

दूसरे दिन की शुरुआत में भी जसप्रीत बुमराह का मैजिक देखने को मिला। स्विंग होती गेंद को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज खेल नहीं पाए। बुमराह ने एलेक्स कैरी का विकेट लेकर अपना पंजा खोला। बुमराह ने 18 ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट चटकाए। वहीं, हर्षित राणा ने तीन और मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले।

रिकॉर्ड पार्टनरशिप

भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जासवाल और केएल राहुल ने दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 172 रन बनाए। यह 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप रही। इससे पहले साल 2004 में सहवाग और आकाश चोपड़ा ने बड़ी साझेदारी की थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में कंगारूओं के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी सुनील गावस्कर और के श्रीकांत के बीच हु्ई है।

जायसवाल के रिकॉर्ड छक्के

युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में अभी तक दो सिक्स लगाए हैं। इन दो सिक्स की मदद से जायसवाल ने ब्रेंडन मैकुलम का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जायसवाल टेस्ट के एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक सिक्स लगाने के मामले में पहले बल्लेबाज बन गए हैं। जायसवाल इस साल टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 34 सिक्स जड़ चुके हैं। 2010 में मैकुलम ने 33 सिक्स जड़े थे।

कोहली का डांस

मैदान पर फील्डिंग करते हुए विराट कोहली फैंस का खूब मनोरंजन करते हैं। पर्थ में भी यही देखने को मिला। दूसरे दिन फील्डिंग करते हुए विराट कोहली को डांस के मूव्स करे हुए देखा गया। कोहली का डांस देख फैंस ने खूब तालियां बजाईं।

यह भी पढे़ं- ब्रेंडन मैकुलम को नहीं अब रखिए हमेशा Yashasvi Jaisawal को याद, तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड

यह भी पढे़ं- बुमराह मैजिक के बाद यशस्‍वी-राहुल ने ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों की निकाली हवा, पर्थ में झंडे गाड़ने की ओर टीम इंडिया