Mohammad Rizwan ने कलंक के साथ की टी20I में कप्तानी की शुरुआत, कुदरत का निजाम भी नहीं आया काम
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज की शुरुआत आज 14 नवंबर को हुई। पहली ही मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 29 रन से हराया। दोनों टीमों के बीच यह मैच 7-7 ओवर का खेला गया। रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान को पहले ही टी20 में हार का सामना करना पड़ा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था। रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान टीम 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई।
पाकिस्तान को पहले वनडे के बाद अब पहले टी20 में हार का सामना करना पड़ा है। गाबा में खेले गए पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 29 रन से हराया। बारिश के कारण यह मुकाबला 7-7 ओवर का खेला गया।
रिजवान की कप्तानी पर लगा कलंक
- रिजवान की कप्तानी की शुरुआत कलंक के साथ हुई है।
- पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 4 नवंबर को मेलबर्न में खेला गया था।
- इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया था।
- हालांकि, इसके बाद पाकिस्तान ने शानदार वापसी की और वनडे सीरीज पर ही कब्जा कर लिया।
- पाकिस्तान ने दूसरा वनडे 9 विकेट से और तीसरा 8 विकेट से अपने नाम किया था।
- इसी तरह अब पाकिस्तान ने टी20 सीरीज का आगाज भी हार के साथ किया है।
- अब रिजवान की कोशिश अगले 2 टी20 में वापसी कर सीरीज अपने नाम करने पर होगी।
Australia win the first T20I by 29 runs.#AUSvPAK pic.twitter.com/x1gKNYdmZW
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 14, 2024
मुकाबले का हाल
पहले टी20 की बात करें तो यह 7-7 ओवर का खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं ने 7 ओवर में 4 विकेट खोकर 93 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने 19 गेंदों पर 43 रन ठोके। जवाब में पाकिस्तान टीम ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 64 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस और जेवियर बार्टलेट ने 3-3 विकेट लिए।ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: मेजबानी गंवाई तो पहले से कंगाल पाकिस्तान के हो जाएंगे खस्ता हाल, इतने करोड़ रुपये का होगा नुकसान