Move to Jagran APP

Mohammad Rizwan ने कलंक के साथ की टी20I में कप्‍तानी की शुरुआत, कुदरत का निजाम भी नहीं आया काम

पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच इन दिनों 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज की शुरुआत आज 14 नवंबर को हुई। पहली ही मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान को 29 रन से हराया। दोनों टीमों के बीच यह मैच 7-7 ओवर का खेला गया। रिजवान की कप्‍तानी में पाकिस्‍तान को पहले ही टी20 में हार का सामना करना पड़ा।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 14 Nov 2024 07:58 PM (IST)
Hero Image
रिजवान की कप्‍तानी में मिली हार। इमेज- पीसीबी
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बाबर आजम के कप्‍तानी छोड़ने के बाद मोहम्‍मद रिजवान को पाकिस्‍तान की वनडे और टी20 टीम का कप्‍तान बनाया गया था। रिजवान की कप्‍तानी में पाकिस्‍तान टीम 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर गई।

पाकिस्‍तान को पहले वनडे के बाद अब पहले टी20 में हार का सामना करना पड़ा है। गाबा में खेले गए पहले टी20 में ऑस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान को 29 रन से हराया। बारिश के कारण यह मुकाबला 7-7 ओवर का खेला गया।

रिजवान की कप्‍तानी पर लगा कलंक

  • रिजवान की कप्‍तानी की शुरुआत कलंक के साथ हुई है।
  • पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 4 नवंबर को मेलबर्न में खेला गया था।
  • इस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान को 2 विकेट से हराया था।
  • हालांकि, इसके बाद पाकिस्‍तान ने शानदार वापसी की और वनडे सीरीज पर ही कब्‍जा कर लिया।
  • पाकिस्‍तान ने दूसरा वनडे 9 विकेट से और तीसरा 8 विकेट से अपने नाम किया था।
  • इसी तरह अब पाकिस्‍तान ने टी20 सीरीज का आगाज भी हार के साथ किया है।
  • अब रिजवान की कोशिश अगले 2 टी20 में वापसी कर सीरीज अपने नाम करने पर होगी।

मुकाबले का हाल

पहले टी20 की बात करें तो यह 7-7 ओवर का खेला गया। पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए कंगारुओं ने 7 ओवर में 4 विकेट खोकर 93 रन बनाए। ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने 19 गेंदों पर 43 रन ठोके। जवाब में पाकिस्‍तान टीम ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 64 रन बनाए। ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस और जेवियर बार्टलेट ने 3-3‍ विकेट लिए।

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: मेजबानी गंवाई तो पहले से कंगाल पाकिस्‍तान के हो जाएंगे खस्‍ता हाल, इतने करोड़ रुपये का होगा नुकसान

रिजवान ने बताया हार का कारण 

मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्‍मद रिजवान ने कहा, इस तरह के मैच में कुछ नहीं कह सकते। इसमें चीजें तेजी से होती गईं। हमने बल्लेबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। अगर आप पूरे मैच पर नजर डालें तो इसका श्रेय मैक्सवेल को जाता है। सिर्फ यह मैच ही नहीं पिछले कुछ वर्षों में भी उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा। एससीजी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के तीन गेंदबाजों ने मिलकर पलटा पासा, 7 ओवर में चटकाए 9 विकेट; पाकिस्तान ने 29 रन से गंवाया मुकाबला