Move to Jagran APP

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने की टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच

37 साल के अजहर ने अब तक 96 टेस्ट में 42.49 की औसत से 7097 रन बनाए हैं। उनके नाम 19 शतक और 35 अर्द्धशतक हैं जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 302 रन का सर्वच्च स्कोर भी शामिल है। उनके नाम आठ टेस्ट विकेट भी हैं।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 16 Dec 2022 02:35 PM (IST)
Hero Image
मोहम्मद सिराज के साथ अजहर अली। फाइल फोटो
नई दिल्ली, पीटीआइ। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और प्रमुख बल्लेबाजों में से एक अजहर अली ने शनिवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। 37 साल के अजहर ने अब तक 96 टेस्ट में 42.49 की औसत से 7097 रन बनाए हैं। उनके नाम 19 शतक और 35 अर्द्धशतक हैं, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 302 रन का सर्वच्च स्कोर भी शामिल है। उनके नाम आठ टेस्ट विकेट भी हैं।

अजहर ने 53 वनडे और 49 T20I मैच पाकिस्तान के लिए खेला है। जिसमें क्रमशः 1895 और 985 रन बनाए हैं। अजहर ने संन्यास लेने की घोषणा करते हुए शुक्रवार को अपने एक बयान में कहा, “अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान और सौभाग्य की बात है। यह तय करना हमेशा कठिन होता है कि इसे कब अलविदा कहना है, लेकिन गहराई से विचार करने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि यह मेरे लिए रिटायर होने का सही समय है।”

परिवार ने किया समर्थन

अजहर ने आगे कहा, “ऐसे कई लोग हैं, जिनका मैं इस कठिन, फिर भी सुंदर यात्रा में आभारी हूं। मैं अपने परिवार का विशेष उल्लेख करना चाहता हूं, जिनके सर्मथन के बिना मैं आज जहां हूं, वहां नहीं होता। मेरे माता-पिता, पत्नी, भाई-बहन और बच्चे हमेशा से मेरी ताकत रहे हैं।”

जिनके साथ खेला उनका जताया आभार

अजहर ने अपने सभी साथियों को धन्यवाद दिया, जिनके साथ उनके मैदान पर और बाहर अच्छे संबंध रहे। “मुझे कुछ सबसे उत्कृष्ट क्रिकेटरों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का सौभाग्य मिला है, जिनके साथ मैं एक मजबूत रिश्ता है। मैं इन लोगों को अपने दोस्तों में शामिल बहुत समृद्ध महसूस करता हूं। मुझे भी कुछ अद्भुत कोचों के अधीन खेलने का सौभाग्य मिला है, जिनके साथ मैं खेला हमेशा आभारी रहूंगा।”

पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक अजहर अली इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के बाद संन्यास ले लेंगे। 96 टेस्ट मैचों में 42.49 की औसत से 7,097 रन बनाकर अजहर, यूनिस खान (10,099), जावेद मियांदाद (8,832), इंजमाम-उल-हक (8,829) और मोहम्मद यूसुफ (7,530) के बाद पाकिस्तान के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

2010 में अजहर ने 25 वर्षीय के रूप में, लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। अपने दूसरे मैच में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक बनाया। 19 में पारी में पहला शतक लगाया। 37 वर्षीय अजहर, गुलाबी गेंद से टेस्ट में तिहरा शतक बनाने वाले एकमात्र पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। यह उपलब्धि उन्होंने 2016 में दुबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की थी। अजहर ने नाबाद 302 रन बनाए थे,यह उनका सर्वोच्च स्कोर था।

यह भी पढ़ें- Ranji Trophy: अर्जुन तेंदुलकर के पहले रणजी ट्रॉफी शतक के बाद सचिन ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बड़ी बात

यह भी पढे़ं- IND vs BAN: कुलदीप ने रचा इतिहास, 22 महीने बाद वापसी करते हुए तोड़ा अश्विन और कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड