पीसीबी ने अपने पूर्व कप्तान को नौकरी देने के लिए बनाया नया पद, भविष्य संवारने की दी जिम्मेदारी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला किया है। नए खिलाड़ियों को तराशने के लिए पीसीबी ने एक नया पद बनाया है और इसकी जिम्मेदारी पूर्व कप्तान अजहर अली को दी है। अजहर अली इस समय सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा हैं और इसके साथ ही वह इस नई जिम्मेदारी को संभालेंगे। पाकिस्तान की टीम इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने पूर्व कप्तान अजहर अली को नौकरी देने के लिए नया पद बना दिया है। पीसीबी ने अजहर को हेड ऑफ यूथ डेवलपमेंट नियुक्त किया है। ये पद पहले था नहीं लेकिन पीसीबी ने इस बनाया और अजहर को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी। पीसीबी के अनुसार, नेशनल सेलेक्शन कमेटी का सदस्य होने के अलावा अजहर इस जिम्मेदारी को भी संभालेंगे।
अजहर पर जिम्मेदारी है कि वह पाकिस्तान का भविष्य तैयार करेंगे और इसके लिए सही रणनीति बनाएंगे। अजहर पाकिस्तान के कप्तान रह चुके हैं। टेस्ट टीम के अलावा वनडे में उन्होंने इस जिम्मेदारी को संभाला है। अब उन पर बोर्ड ने भरोसा जताते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
यह भी पढ़ें- 'गोलमाल है भाई सब'… Champions Trophy के लिए भारत को जाना ही पड़ेगा पाकिस्तान! PCB के बयान से फंसा पेंच
नए रोल के लिए उत्साहित हैं अजहर
अजहर ने कहा कि वह इस अतिरिक्त जिम्मेदारी के लिए काफी उत्साहित हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अजहर के हवाले से लिखा है, "मैं इस अहम रोल को संभालने के लिए काफी उत्साहित हूं। आयु-वर्ग की क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद मैं ये समझता हूं कि भविष्य तैयार करने के लिए जमीनी स्तर पर विकास की कितनी अहमियत है।"
पीसीबी ने अपने बयान में कहा है, "युवा खिलाड़ियों को लेकर रणनीति बनाना और उसे लागू करना, राज्य क्रिकेट संघों के साथ मिलकर जमीनी स्तर पर सुधार और नई प्रतिभा के लिए रास्ता बनाना, आयु वर्ग की क्रिकेट को मजबूत करने के अलावा उभरते खिलाड़ियों को मैदान के बाहर अहम गतिविधियों के बारे में समझाने के लिए सेमीनार-क्लीनिक का आयोजन करना, अजहर की जिम्मेदारियों में शामिल है।"
मुश्किल समय में संभाली जिम्मेदारी
अजहर 2015 से 2017 तक पाकिस्तान की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रहे। ये वो समय था जब पाकिस्तान मुश्किल दौर से गुजर रहा था। मिस्बाह उल हक के जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हालत खराब थी जिसके कारण ये टीम वनडे रैंकिंग में नौंवें नंबर पर आ गई थी। अजहर ने कोई टी20 नहीं खेला। पाकिस्तान के लिए अजहर ने अपना आखिरी मैच साल 2018 में खेला था।
यह भी पढ़ें- PAK vs AUS: टी20 सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान को मिला नया कप्तान, मोहम्मद रिजवान हुए टीम से बाहर