Move to Jagran APP

बांग्‍लादेश क्रिकेट में हुआ बवाल, खिलाड़ी को थप्पड़ मारने पर Chandika Hathurusinghe सस्‍पेंड

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप के दौरान एक खिलाड़ी के साथ अनुचित आचरण करने के कारण मेंस टीम के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा को निलंबित कर दिया है। श्रीलंका के पूर्व आलराउंडर हथुरुसिंघा के कोच रहते हुए बांग्लादेश को हाल में भारत के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज के सभी मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 15 Oct 2024 09:33 PM (IST)
Hero Image
वनडे विश्‍व कप 2023 का है मामला। इमेज- सोशल मीडिया

 पीटीआई, ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप के दौरान एक खिलाड़ी के साथ अनुचित आचरण करने के कारण पुरुष टीम के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा को निलंबित कर दिया है।

श्रीलंका के पूर्व आलराउंडर हथुरुसिंघा के कोच रहते हुए बांग्लादेश को हाल में भारत के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज के सभी मैच में हार का सामना करना पड़ा था। हथुरुसिंघा का अनुबंध 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी तक था। बीसीबी ने उनकी जगह वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी फिल सिमंस को नियुक्त करने का फैसला किया है जो अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी तक यह पद संभालेंगे।

कदाचार के 2 मामले

बीसीबी अध्यक्ष फारूक अहमद ने ईएसपीएन से बातचीत में कहा, "हथुरुसिंघे पर कदाचार के दो मामले हैं। पहला मामला एक खिलाड़ी पर हमले के बारे में है। दूसरा उन्‍होंने अनुबंध से कहीं ज्‍यादा छुट्टियां ले लीं।"

पाकिस्‍तान को 2-0 से हराया

  • श्रीलंका के अनुभवी क्रिकेटर पिछले साल फरवरी में दूसरी बार मुख्य कोच के रूप में बांग्लादेश टीम से जुड़े थे।
  • उनके मार्गदर्शन में टीम ने अक्टूबर 2023 में भारत में विश्व कप और बाद में टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन किया।
  • उनके कार्यकाल के दौरान बांग्लादेश की ओर से एकमात्र उल्लेखनीय प्रदर्शन
  • पाकिस्तान दौरे में आया, जहां नजमुल शांतो की अगुवाई वाली टीम ने टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की।

भारत दौरे पर आई से बांग्‍लादेश टीम

हाल ही में बांग्‍लादेश टीम ने भारत का दौरा किया था। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टेस्‍ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई। भारतीय टीम ने सभी मुकाबले अपने नाम किए थे। चेन्‍नई में खेले गए पहले टेस्‍ट को भारतीय टीम ने 280 रन से जीता था। सीरीज का दूसरा टेस्‍ट मैच कानपुर में खेला गया था। भारतीय टीम ने बारिश से प्रभावित इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ 1st Test: भारत को बेंगलुरु टेस्‍ट से पहले लगा जोरदार झटका! न्‍यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेगा प्रमुख बल्‍लेबाज!

टी20 सीरीज में भी मिली हार

  • इसके बाद भारत और बांग्‍लादेश के बीच 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए थे।
  • भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में भी क्‍लीन स्‍वीप किया था।
  • टीम इंडिया ने सीरीज के पहले मुकाबले को 7 विकेट से जीता।
  • दूसरे टी20 को 86 रन से और आखिरी मुकाबले को 133 रन से अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ 1st Test: बेंगलुरु में बारिश बिगाड़ेगी खेल! टीम इंडिया को कैंसिल करना पड़ा ट्रेनिंग सेशन