Move to Jagran APP

पाकिस्तान की पोल खुल गई, पूर्व क्रिकेटर ने बताया गैरी कर्स्टन ने क्यों दिया इस्तीफा, कहा- 'अब किसी की हिम्मत नहीं'

पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने दो साल के करार से पहले ही अपना पद छोड़ दिया था। अब पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने इस बारे में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि कर्स्टन पीसीबी के फैसले के खिलाफ थे और इसलिए उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 29 Oct 2024 11:02 AM (IST)
Hero Image
गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच पद से दिया इस्तीफा
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में उस समय भूचाल सा मच गया था जब वनडे और टी20 टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने अचानक से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। कर्स्टन ने कोच बनने के छह महीने बाद ही अपना पद छोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया दौर पर टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी कोच पद संभालेंगे। कर्स्टन के पद छोड़ने पर पाकिस्तान के पू्र्व क्रिकेटर बासित अली ने इसे लेकर एक बार फिर टीम मैनेजमेंट और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की लताड़ लगाई है। बासित ने एक तरह से पीसीबी को पोल खोल दी है।

कर्स्टन पाकिस्तान में काफी उम्मीदों के साथ आए थे। कर्स्टन वही कोच हैं जिनके रहते भारत ने 28 साल बाद 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था। कर्स्टन से उम्मीद थी कि वह पाकिस्तान के साथ भी कुछ ऐसा ही करेंगे और उसे चैंपियन बनाएंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वह दो साल के करार को बीच में ही छोड़कर चल दिए।

यह भी पढ़ें- गुजरात टाइटंस के लिए पाकिस्तान से आई खुशखबरी, IPL 2025 में जीत पक्की!

ये है वजह

कर्स्टन के इस्तीफे के बाद बासित अली ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी पर हमला बोला है और कहा है कि कर्स्टन ने पद इसलिए छोड़ा क्योंकि उन्होंने वो बातें कही थीं जो सही नहीं थी। बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "नकवी काफी ताकत के साथ आए हैं। कोच, सेलेक्टर्स, मैनेजर्स को हटाया जा रहा है। पहले चेयरमैन समय-समय पर बदलते रहते थे। अब ये है कि जो भी उनके खिलाफ आवाज उठाएगा उसे साइडलाइन कर दिया जाएगा।"

रिजवान के खिलाफ थे कर्स्टन

नकवी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम के एलान के कुछ देर बाद पाकिस्तान के नए वनडे और टी20 कप्तान के नाम का भी एलान किया था। विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान का नया वनडे और टी20 कप्तान नियुक्त किया गया है। बासित ने कहा कि कर्स्टन नहीं चाहते थे कि रिजवान कप्तान बनें।

बासित ने कहा, "ये कहानी तब शुरू हुई जब मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीमों का कप्तान बनाया गया। कर्स्टन दूसरे खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहते थे और नए खिलाड़ी की मांग कर रहे थे। दुर्भाग्यवश दोनों ही टीम में नहीं थे। वो सोच रहे थे कि उनको पूरी ताकत मिली है, लेकिन उनको नहीं पता का पाकिस्तान में पीसीबी चेयरमैन भी रातों-रात बदला जा सकता है।"

यह भी पढ़ें- ...तो इसलिए गैरी कर्स्टन ने दिया पाकिस्तान टीम के कोच पद से इस्तीफा, PCB से चल रही थी अनबन, जानिए पूरी कहानी