चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर BCCI के सामने झुका PCB, अकड़ छोड़ हायब्रिड मॉडल अपनाने को तैयार
अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का आयोजन होना है। इसे लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच बहस छिड़ी है। बीसीसीआई का कहना है कि वह अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगा। वहीं पाकिस्तान का कहना है कि वह टूर्नामेंट किसी और देश में नहीं कराएगा। हालांकि अब इसमें बड़ा मोड आया है। पीसीबी बीसीसीआई के सामने झुकने को तैयार है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है। बीसीसीआई ने साफ मना कर दिया है कि वह अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अभी तक इस बात पर अड़ा था कि भारत को पाकिस्तान आना होगा और वह किसी दूसरे देश में मैच नहीं कराएगा। लेकिन बीसीसीआई के सामने पीसीबी को झुकना पड़ा है। पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल में बदलाव करने को तैयार है जिसमें भारत के मैच यूएई में कराने की बात कही गई है।
इसका मतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी-2025 दो साल पहले हुए एशिया कप-2023 की तरह ही हायब्रिड मॉडल में होगी क्योंकि भारत की सरकार अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने की इजाजत नहीं देगी और इसका कारण दोनों देशों के बीच मौजूदा राजनीतिक स्थिति है।यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ने भारतीय फैंस को दिया लालच, PCB ने जारी की स्पेशल स्कीम
पीसीबी झुकने को तैयार
समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अगर भारतीय सरकार टीम इंडिया को पाकिस्तान आने की अनुमति नहीं देती है तो वह शेड्यूल में बदलाव करने को तैयार है। सूत्रों ने बताया, "पीसीबी को लगता है कि अगर भारतीय सरकार पाकिस्तान टूर के लिए टीम इंडिया को इजाजत नहीं देती है तो शेड्यूल में बदलाव किए जा सकते हैं। ऐसी स्थिति में बहुत संभावना है कि भारतीय टीम दुबई और शारजाह में मैच खेल सकती है।"इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल किसी भी क्रिकेट बोर्ड को अपने देश की सरकार के खिलाफ जाने के लिए फोर्स नहीं कर सकती। ये देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले पर बीसीसीआई अंतिम फैसला कब लेता है। जब तक फैसला लिया जाएगा तब तक आईसीसी चेयरमैन की कुर्सी पर जय शाह होंगे।
🚨 UPDATES ON CHAMPIONS TROPHY 2025...!!!! (PTI).
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 7, 2024
- Likely Hybrid Model.
- India's Matches in UAE.
- Schedule likely announce on 11th November.
- India likely play their matches in Dubai or Sharjah. pic.twitter.com/bSSTYT7Nn8
पीसीबी कर रहा है फोर्स
वहीं पीसीबी आईसीसी को फोर्स कर रहा है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान अगले सप्ताह तक कर ले। आईसीसी के कुछ अधिकारी अगले सप्ताह लाहौर आने वाले हैं। सूत्र ने कहा, "पीसीबी ने आईसीसी से एक शेड्यूल शेयर किया है। पीसीबी ये शेड्यूल आईसीसी को कुछ सप्ताह पहले भेजा था और चाहते हैं कि 11 नवंबर को इसका एलान हो जाए।"यह भी पढ़ें- वादा करता हूं...' मिन्नत या मेहमाननवाजी? Champions Trophy पर अकरम का दिल को झकझोर देने वाला बयान