Move to Jagran APP

England Squad: वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड टीम एलान, कप्तान जोस बटलर फिट; जाफर चौहान को पहली बार मिली जगह

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार 2 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20I सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया। चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर रहे कप्तान जोस बटलर की वापसी हुई है जबकि हैरी ब्रूक को आराम दिया गया है। वहीं जाफर चौहान को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड तीन वनडे और पांच टी20I मैच खेलेगी।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 02 Oct 2024 10:32 PM (IST)
Hero Image
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का किया एलान। फोटो- ECB
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड ने वेस्टइडीज के खिलाफ वनडे और टी20I के लिए टीम का एलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोट के चलते सीरीज से बाहर रहे कप्तान जोस बटलर की वापसी हुई है। वहीं, जाफर चौहान को पहली बार इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है।

कप्तान जोस बटलर इस महीने के आखिर में वेस्टइंडीज के वाइट-बॉल दौरे के लिए वापसी करने के लिए तैयार हैं। यॉर्कशायर के लेग स्पिनर जाफर चौहान को पहली बार इंग्लैंड मेंस टीम में शामिल किया गया है। वह दक्षिण एशियाई क्रिकेट अकादमी के पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें इंग्लैंड टीम में चुना गया है।

हैरी ब्रूक को दिया गया है आराम

जॉन टर्नर और डैन मूसली को भी टीम में बरकार रखा गया है, जबकि हैरी ब्रूक को आराम दिया गया है। दोनों हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट-बॉल टीम का हिस्सा थे, जबकि टर्नर ने पिछले दिसंबर में कैरेबियाई दौरे पर भी हिस्सा लिया था। इंग्लैंड टीम एंटीगुआ, बारबाडोस और सेंट लूसिया में तीन वनडे और पांच टी20I मैच खेलेगी।

इंग्लैंड का वेस्टइंडीज दौरा-

वनडे मैच का शेड्यूल

पहला वनडे- गुरुवार 31 अक्टूबर

दूसरा वनडे- शनिवार 2 नवंबर

तीसरा वनडे- बुधवार 6 नवंबर

टी20I सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20I: शनिवार 9 नवंबर

दूसरा टी20I: रविवार 10 नवंबर

तीसरा टी20I: गुरुवार 14 नवंबर

चौथा टी20I: शनिवार 16 नवंबर

पांचवां टी20I: रविवार 17 नवंबर

इंग्लैंड पुरुष टीम:-

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, जाफर चौहान, सैम करन, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, जॉन टर्नर

यह भी पढे़ं- WI vs ENG: Moeen Ali ने जड़ा 'विकेटों का अर्धशतक', शाकिब-अल-हसन के क्लब में मारी एंट्री; ऐसा करने वाले बने पहले अंग्रेज खिलाड़ी

यह भी पढ़ें- ENG के खिलाफ पांचवें टी20 में वापसी के बाद Russell के हौसले बुलंद, T20 WC में प्रदर्शन को लेकर कही बड़ी बात