Move to Jagran APP

छुपे रुस्तम निकले Navjot Singh Sidhu! माधुरी और इस हसीना पर था क्रश; भज्जी ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

नवजोत सिंह सिद्धू हाल ही में अपनी पत्‍नी नवजोत कौर के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। शो में पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह भी अपनी पत्‍नी गीता के साथ आए थे। इस दौरान सभी ने खूब मस्‍ती की। शो पर हरभजन सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर बड़ा खुलासा किया। भज्‍जी ने शो पर नवजोत सिंह सिद्धू के क्रश का नाम बताया।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 20 Nov 2024 09:38 AM (IST)
Hero Image
नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर हुआ बड़ा खुलासा। इमेज- एक्‍स
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू हाल ही में अपनी पत्‍नी नवजोत कौर के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। शो में पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह भी अपनी पत्‍नी गीता के साथ आए थे।

इस दौरान सभी ने खूब मस्‍ती की। शो पर हरभजन सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर बड़ा खुलासा किया। भज्‍जी ने शो पर नवजोत सिंह सिद्धू के क्रश का नाम बताया।

भज्‍जी ने कर दिया खुलासा

दरअसल, शो के दौरान कपिल शर्मा ने पूछा कि क्रिकेटर्स और एक्‍ट्रेस की जबरदस्‍त केमिस्‍ट्री देखने को मिलती है, तो क्‍या सिद्धू पाजी को किसी पर क्रश नहीं हुआ? सिद्धू इस सवाल का जवाब दे पाते, इससे पहले हरभजन सिंह ने ही बता किया कि उन्‍हें करिश्‍मा कपूर कितनी पसंद थीं।

सुंदर-सुंदरा गाना हुआ था रिलीज

हरभजन ने कहा, "हम पुणे में खेल रहे थे, उसी समय करिश्‍मा कपूर का सुंदर-सुंदरा गाना रिलीज हुआ था। मैच में अचानक 1 चौका जड़ने के बाद पाजी उठे और बॉलिंग एंड पर खड़े संदीप शर्मा से जाकर बोले- लोलो बेहद खूबसूरत है बेटे। नवजोत सिंह सिद्धू को करिश्‍मा काफी पसंद थीं। भज्‍जी की इस बात पर सिद्धू पाजी ने भी हामी भरी।" इस बीच सिद्धू पाजी की पत्‍नी नवजोत कौर ने कहा कि माधुरी दीक्षित भी थी। उनका नाम लेकर मुझे चिढ़ाते थे।

इंटरनेशनल क्रिकेट में नवजोत सिंह सिद्धू का प्रदर्शन

  • इंटरनेशनल क्रिकेट में नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने अपने करियर में 51 टेस्‍ट मैच खेले।
  • इस दौरान 78 पारियों में उन्‍होंने 42.13 की औसत से 3202 रन बनाए थे।
  • टेस्‍ट में सिद्धू ने 15 अर्धशतक के साथ ही 9 शतक भी लगाए थे।
  • इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्‍कोर 201 रन था।
ये भी पढ़ें: 'लोगों को लगता है कि विराट कोहली भगवान हैं, लेकिन...' RCB के स्टार बल्लेबाज को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान

इतना ही नहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने करियर में 136 वनडे मैच भी खेले थे। एकदिवसीय की 127 पारियों में उन्‍होंने 4413 रन बनाए थे। वनडे में सिद्धू की औसत 37.08 की रही। इस फॉर्मेट में उन्‍होंने 33 फिफ्टी के साथ ही 6 सेंचुरी भी जड़ी थीं। वनडे में उनका सर्वाधिक स्‍कोर नाबाद 134 रन था।

ये भी पढ़ें: सिद्धू चलाएगा जहाज... हरभजन सिंह ने की दिग्‍गज क्रिकेटर की मिमिक्री, वसीम जाफर की भी छूट गई हंसी