Move to Jagran APP

ICC Test Rankings: कगिसो रबाडा ने बुमराह से छीना नंबर-1 गेंदबाज का टैग, टेस्ट रैंकिंग में कोहली-पंत टॉप-10 से बाहर

ICC Test Rankings कगिसो रबाडा टेस्ट क्रिकेट में नए नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं।बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में 9 विकेट लिए और जीत में अहम रोल निभाया। दूसरी ओर बुमराह दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी विकेट नहीं ले सके जिसके कारण वे दो स्थान गिरकर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इसके अलावा टेस्ट रैंकिंग की टॉप-10 से विराट कोहली और पंत बाहर हो गए।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 30 Oct 2024 02:48 PM (IST)
Hero Image
ICC Test Rankings: Kagiso Rabada बने टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ICC Test Rankings: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैटों ती टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 1 नवंबर से खेला जाएगा। इससे पहले ही कीवी टीम ने शुरुआती दो मैच जीतकर टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है।

पुणे टेस्ट के बाद आईसीसी ने हाल ही में ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें कगिसो रबाडा ने जसप्रीत बुमराह से नंबर-1 गेंदबाज का टैग छीन लिया है।

ICC Test Rankings: Kagiso Rabada बने टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज

कगिसो रबाडा टेस्ट क्रिकेट में नए नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं।बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में 9 विकेट लिए और जीत में अहम रोल निभाया। दूसरी ओर, बुमराह दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी विकेट नहीं ले सके, जिसके कारण वे दो स्थान गिरकर तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

साथ ही कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और भारत के रविचंद्रन अश्विन ने 2019 की शुरुआत के बाद पहली बार नंबर 1 रैंकिंग का स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd Test Live Streaming: फ्री में कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत-न्यूजीलैंड का तीसरा टेस्ट, पढ़िए डिटेल्स

रबाडा पहली बार जनवरी 2018 में शीर्ष पर पहुंचे और तब से लगातार शीर्ष 10 में बने हुए हैं, केवल रैंकिंग छोड़ रहे हैं फरवरी 2019 में उनकी स्थिति। हेजलवुड अब दूसरे स्थान पर हैं, जबकि बुमराह और अश्विन क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

आर अश्विन को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेने के बावजूद हुआ घाटा

रविचंद्रन अश्विन भी न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेने के बावजूद दो स्थान गिरकर चौथे नंबर पर आ गए हैं। वहीं, उनके साथी गेंदबाज रविंद्र जडेजा भी दो स्थान गिरकर आठवें नंबर पर पहुंच गए, क्योंकि उन्होंने केवल तीन विकेट लिए। यह गेंदबाजों की रैंकिंग में एक बड़ा उलटफेर है।

नमन अली ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में अहम भूमिका निभाई थी। इस दौरान उन्होंने 9 विकेट लिए थे, जिसमें दूसरी पारी में 6 विकेट शामिल थे। इसके साथ ही उन्होंने आठ स्थान की जबरदस्त छलांग लगाते हुए पहली बार शीर्ष 10 में जगह बनाई है और उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पॉइंट्स 759 हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: India vs New Zealand 3rd Test: Harshit Rana का होगा टेस्ट डेब्यू! प्लेइंग-11 में बुमराह को रिप्लेस करने को हैं तैयार

वहीं, न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के गेंदबाज मिशेल सेंटनर ने पुणे में भारत के खिलाफ 13 विकेटों के साथ 30 स्थानों की छलांग लगाई और अब वह 44वें स्थान पर पहुंच गए।

इसके अलावा, न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र बल्लेबाजों की लिस्ट में आठ स्थान की छलांग लगाकर 10वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि इंग्लैंड के जो रूट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं।

कोहली-पंत टेस्ट रैंकिंग की टॉप-10 सूची से बाहर

टेस्ट रैंकिंग की टॉप-10 सूची से ऋषभ पंत और विराट कोहली बाहर हो गए हैं। पंत को पांच स्थानों का घाटा हुआ है और अब वह टॉप-10 से बाहर होकर सीधे नंबर-11 पर चले गए हैं। विराट कोहली को भी एक ही झटके में 6 स्थानों का घाटा हुआ है। वे अब 688 की रेटिंग के साथ नंबर 14 पर चले गए हैं।