Move to Jagran APP

ओके गूगल प्ले जसप्रीत बुमराह... वसीम जाफर के वायरल पोस्ट ने मचाई तबाही; मजेदार कमेंट करते हुए ऑस्ट्रेलिया को घेरा

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। बुमराह की घातक गेंदबाजी देख पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने ऑस्ट्रेलिया के मजे ले लिए। उन्हें एक्स हैंडल पर एक सांकेतिक मैसेज में लिखा कि जसप्रीत बुमराह को खेल पाना नामुमकिन है। इसके लिए उन्होंने गूगल का सहारा लिया।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 22 Nov 2024 05:40 PM (IST)
Hero Image
जसप्रीत बुमराह को लेकर वसीम जाफर ने किया मजेदार मैसेज।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पू्र्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने ऑस्ट्रेलिया टीम के मजे लिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की खिल्ली उड़ाई। दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के स्टैंड-इन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

भारतीय टीम के स्टैंड-इन कप्‍तान जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को पर्थ में अपनी कहर बरपाती गेंदों से ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों की नाक में दम कर दिया। बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से ऑस्‍ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। बुमराह को खेल पाना नामुमकिन सा दिखा। बुमराह ने ऑस्‍ट्रेलियाई पारी के तीसरे ओवर में ओपनर नाथन मैकस्‍वीनी को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई।

वसीम जाफर ने लिए मजे

पर्थ की पिच पर जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी देखकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने ऑस्ट्रेलिया के मजे लिए। उन्होंने इसके लिए गूगल प्ले का सहारा लिया। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए वसीम जाफर ने लिखा, ओके गूगल, प्ले जसप्रीत बुमराह, सॉरी जसप्रीत बुमराह अन्प्लेबल। जाफर के इस संकेतिक पोस्ट का मतलब यह हुआ कि, ऑस्ट्रेलिया के लिए बुमराह को खेल पाना बहुत मुश्किल है।

ऐसा करने वाले बने दूसरे गेंदबाज

बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने पारी के सातवें ओवर में लगातार दो गेंदों में दो विकेट झटककर कंगारू टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। जसप्रीत बुमराह ने स्‍टीव स्मिथ को आउट करके एक खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज की। बुमराह टेस्‍ट इतिहास में ऐसे दूसरे गेंदबाज बने, जिन्‍होंने स्‍टीव स्मिथ को गोल्‍डन डक पर आउट किया। इससे पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन ने 2014 में स्मिथ का पहली गेंद पर शिकार किया था।

यह भी पढे़ं- 'बुमराह है तो क्‍या गम है...', IND vs AUS Me लगातार दो गेंदों में दो विकेट झटककर ऑस्‍ट्रेलिया के उड़ाए होश; 'गोल्‍डन डक' पर आउट हुए स्मिथ

यह भी पढे़ं- 'जसप्रीत बुमराह बेस्ट है', स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम ने दे दिया सर्टिफिकेट, शाहीन-हारिस हो जाएंगे गुस्सा