Yashasvi Jaiswal पर्थ में 'कंगारूओं' के लिए बनेंगे काल, Virat Kohli से मिला गुरुमंत्र- VIDEO
Yashasvi Jaiswal IND vs AUS ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम बिल्कुल तैयार हैं। बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ओपनर यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में खेलने को लेकर उत्सुकता दिखाई। यशस्वी ने ये भी कहा कि विराट कोहली से उन्हें गुरुमंत्र मिला हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Yashasvi Jaiswal on Virat Kohli। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में 22 नवंबर से होना है। इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो के जरिए 'कंगारुओं' को चुनौती दी हैं। पर्थ टेस्ट में यशस्वी से काफी उम्मीदें हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में यशस्वी से टीम को एक ठोस शुरुआत दिलाने की हर किसी को संभावना हैं।
इस टेस्ट से पहले वीडियो के जरिए यशस्वी ने बताया कि उन्हें विराट कोहली से गुरुमंत्र मिला हैं और उनका लक्ष्य है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले टेस्ट में वह शानदार प्रदर्शन करें।
Yashasvi Jaiswal ने पर्थ टेस्ट से पहले 'कंगारुओं' को दिया ओपन चैलेंज
दरअसल, बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई वीडियो में यशस्वी कहते हैं कि मैं बहुत उत्साहित हूं कि यहां मुझे खेलने का मौका मिले और मैं अच्छा खेलूं, अच्छा करूं। यहां पर अलग तो है ही, ये तो है कि बॉल अगल आता है विकेट अगल हैं। मुझे लगता है कि हम दिमाग से बिल्कुल तैयार हैं। मैं सच मैं चाहता हूं और सीखना चाहता हूं कि उस पिच पर क्या होता हैं, क्योंकि अक्सर दिग्गजों को बोलते हुए सुना है कि वहां पर ये होता हैं। मैं भी उस पल को महसूस करना चाहता हूं और मुस्कान लिए बैटिंग करना चाहता हूं।यशस्वी इस दौरान वीडियो में समुद्र किनारे जाकर कहते हैं कि मुझे हमेशा पानी के पास मजा आता है। मैं अकेले चला जाता हूं और पानी के किनारे मुझे बहुत सुकून मिलता हैं। यशस्वी ने आगे कहा कि जब से मैंने सीनियर क्रिकेट की तरह खेलना शुरू किया तो मैंने विराट पाजी से पूछा कि वह कैसे खुद को मैनेज करते हैं।यह भी पढ़ें: IND vs AUS Head To Head: कंगारुओं के घर पर शर्मनाक है भारतीय टीम का रिकॉर्ड, आसान नहीं होगी WTC फाइनल की राह
पाजी ने कहा कि मुझे रोजाना प्रैक्टिस करनी चाहिए अगर मुझे तीनों फॉर्मेट में खेलना है। विराट भाई को देखकर मैं काफी मोटिवेट होता हूं और मैं अपने आप को हर दिन बेहतर बनाने की कोशिश करता हूं। मैं जब भी प्रैक्टिस करने जाता हूं तो कोई न कोई प्लान लेकर जाता हूं। मैं ज्यादातर ध्यान देता हूं कि रिकवरी से पहले मैं अच्छा सोऊ और अच्छा खाना खाऊं। मैं ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए तैयार हूं और मुझे बिना डरे खेलना हैं।
यह भी पढ़ें: 'अनुष्का शर्मा के फैंस की बढ़ी चिंता...' AR Rahman के तलाक के बीच Virat Kohli का पोस्ट देख घबराए फैंस
The desire to play, the learnings from @imVkohli and the motivation to enjoy the challenge Down Under 👌👌
𝘽𝙚𝙞𝙣𝙜 𝙔𝙖𝙨𝙝𝙖𝙨𝙫𝙞 out NOW on https://t.co/Z3MPyeL1t7!
WATCH 🎥🔽 - By @RajalArora | #TeamIndia | #AUSvIND | @ybj_19https://t.co/BFcB5LUJ3n
— BCCI (@BCCI) November 21, 2024