IND vs NZ 1st Test Playing 11: सरफराज-कुलदीप का फिर कटेगा पत्ता! KL Rahul पर भरोसा जता सकते हैं रोहित
IND vs NZ 1st Test Playing 11 न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैच खेल जाने हैं। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि पहले टेस्ट मैच में भारत की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में मात देने के बाद अब भारतीय टीम की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। सीरीज का पहला टेस्ट 16 अक्टूबर से शुरू होगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है, आएइ जानते हैं।
ऐसी हो सकती प्लेइंग 11
- हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हुआ था।
- टीम में ज्यादातर उन्हीं प्लेयर्स को मौका दिया गया है, जो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेले थे।
- केवल यश दयाल को स्क्वॉड में मौका नहीं मिला है।
- ऐसे में पहले टेस्ट में भारतीय टीम रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकती है।
- बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में यशस्वी ने 72, 52, 56 और 10 रन बनाए थे। यशस्वी इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे।
🗣️🗣️ We want to be the team that can score 400 in a day and also the team that can bat for two days to draw a Test.
Head Coach Gautam Gambhir talks about #TeamIndia's adaptability and approach. #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @GautamGambhir pic.twitter.com/Ta6MlGmbLh
— BCCI (@BCCI) October 14, 2024
फॉर्म में वापसी की कोशिश करेंगे विराट
तीन नंबर पर टीम के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल को मौका मिल सकता है। चेन्नई टेस्ट में गिल ने नाबाद 119 रन की पारी खेली थी। चौथे नंबर पर विराट कोहली मैदान पर उतर सकते हैं। इस साल टेस्ट में विराट का प्रदर्शन फीका रहा है। ऐसे में विराट कोहली फॉर्म में वापसी का प्रयास करेंगे। कोच गौतम गंभीर ने भी उन पर भरोसा जताया है।
सरफराज का कट सकता है पत्ता
विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को सौंपी जा सकती है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में पंत ने शतकीय पारी खेली थी। इसी साल टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफराज खान को जगह मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। नंबर 6 पर केएल राहुल को तरजीह मिल सकती है।स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के कंधों पर रह सकती है। दोनों ही ऑलराउंडर अच्छी खासी बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं। इससे टीम की बल्लेबाजी लाइनअप को गहराई भी मिलती है। तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। मोहम्मद सिराज और आकाश दीप उनका साथ दे सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप।ये भी पढ़ें: IND vs NZ: Gautam Gambhir ने Virat Kohli से कर दी बड़ी मांग! खराब फॉर्म पर भी खुलकर बोले