Move to Jagran APP

IND vs NZ 2nd Test: Rishabh Pant की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, मैच से पहले कोच ने बताया विकेटकीपर का हाल

IND vs NZ 2nd Test भारतीय क्रिकेट टीम और न्‍यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्‍ट के दौरान विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। ऐसे में वह मैदान से बाहर चले गए थे और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी। हालांकि ऋषभ पंत दूसरी पारी में शतक से चूक गए थे। उन्‍होंने 105 गेंदों का सामना किया था और 95 रन बनाए थे।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 22 Oct 2024 09:25 PM (IST)
Hero Image
पहले टेस्‍ट के दौरान चोटिल हुए थे पंत। इमेज- बीसीसीआई
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्‍ट के दौरान विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। ऐसे में उन्‍होंने विकेटकीपिंग नहीं की थी। उनकी जगह ध्रुव जुरेल मैदान पर उतरे थे। हालांकि, पंत ने दूसरी पारी में शानदार बल्‍लेबाजी की थी और 99 रन बनाए थे। अब दूसरे टेस्‍ट से पहले पंत की इंजरी पर बड़ा अपडेट आया है।

कोच ने दिया इंजरी पर अपडेट

  • भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने ऋषभ पंत की इंजरी पर अपडेट दिया है।
  • उन्‍होंने उम्‍मीद जताई है कि विकेटकीपर बल्लेबाज 24 अक्टूबर से शुरू होने वाले पुणे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
  • पहले टेस्‍ट के दौरान पंत के बाएं घुटने में चोट लगी थी। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 37वें ओवर में पंत को चोट लगी थी।
  • इसके बाद पंत मैदान से बाहर चले गए थे। वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रहे थे।
  • पंत न्‍यूजीलैंड की दूसरी पारी में भी विकेटकीपिंग करने नहीं उतरे थे।

दूसरे टेस्‍ट में हो सकती वापसी

प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में टेन डोशेट ने कहा कि टीम में हर कोई अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, तेज गेंदबाजों को भी आराम दिया जा रहा है। पंत के बारे में बात करते हुए सहायक कोच ने कहा कि पंत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टेन डोशेट ने उम्‍मीद जताई कि अगले मैच में ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करेंगे।

रेयान टेन डोशेट ने कहा, "मुझे लगता है कि हर कोई वास्तव में ठीक है। पहले टेस्ट में बहुत अधिक गेंदबाजी नहीं हुई, ऐसे में सभी तेज गेंदबाज अच्छे हैं। ऋषभ पंत भी काफी अच्‍छे हैं। रोहित शर्मा ने भी पंत की चोट पर बात की थी। पंत थोड़ी तकलीफ में जरूर थे, लेकिन उम्‍मीद है कि वह दूसरा टेस्‍ट मैच खेलेंगे।"

ये भी पढ़ें: IND vs NZ Test: Rishabh Pant के खाते में जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, कभी धोनी भी हुए थे इसका शिकार

पहले टेस्‍ट में पंत का प्रदर्शन 

  • न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट की पहली पारी में भारतीय टीम 46 रन पर सिमट गई थी।
  • पहली पारी में पंत सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज थे।
  • उन्‍होंने 49 गेंदों पर 20 रन बनाए थे। दूसरी पारी में शानदार बल्‍लेबाजी कर रहे पंत शतक से चूक गए थे।
  • उन्‍होंने 94.29 की स्‍ट्राइक रेट से 105 गेंदों पर 99 रन की पारी खेली थी।
  • अपनी इस पारी में पंत ने 9 चौके और 5 छक्‍के लगाए थे।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd Test Weather: दूसरे टेस्‍ट में भी बारिश बनेगी विलेन! जान लीजिए कैसा रहेगा पुणे का मौसम