Move to Jagran APP

IND vs SA 3rd T20I: सीरीज बचाने के लिए बल्लेबाजों को करना होगा कमाल, बड़े बदलाव के साथ उतरेगी भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट टीम को अगर दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टी-20 सीरीज जीतनी है तो उसके बल्लेबाजों को बेहतर खेल दिखाना होगा। 4 टी-20 मैचों की ये सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। अगर सेंचुरियन में हारे तो भारतीय टीम लगातार 5वीं टी-20 सीरीज जीतने से वंचित हो जाएगी। गेक्बरहा में खेले गए तीसरे मुकाबले में उछाल भरी पिच पर भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह विफल रही थी।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 13 Nov 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
दूसरे टी20 में भारतीय टीम को‍ मिली थी हार। इमेज- बीसीसीआई
 सेंचुरियन, पीटीआई : भारत को अगर दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टी-20 सीरीज जीतनी है तो उसके बल्लेबाजों को बेहतर खेल दिखाना होगा। चार टी-20 मैचों की ये सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है और अगर सेंचुरियन में हारे तो भारतीय टीम लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज जीतने से वंचित हो जाएगी।

गेक्बरहा में खेले गए तीसरे मुकाबले में उछाल भरी पिच पर भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह विफल रही थी। संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे। सेंचुरियन में भारतीय टीम ने 2009 के बाद से केवल एक टी-20 मैच खेला है और 2018 में खेले गए इस मैच में उसे छह विकेट से पराजय मिली थी। उस टीम का एक ही सदस्य हार्दिक पांड्या मौजूदा टीम में है।

भारत की चिंता का सबब उसके बल्लेबाजों की खराब फार्म भी है चूंकि सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच भी गेक्बरहा की पिच की ही तरह तेज और उछाल भरी है। दूसरे टी-20 में भारतीय बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने काफी परेशान किया था और भारतीय टीम छह विकेट पर 124 रन ही बना सकी थी। शीर्षक्रम में वामहस्थ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा लगातार विफल हो रहे हैं और इससे पहले कि टीम प्रबंधन संयोजन में बदलाव की सोचे, उन्हें अच्छी पारी खेलनी होगी।

तिलक कर सकते ओपनिंंग

अभी भी संजू सैमसन के साथ पारी की शुरुआत करने तिलक वर्मा को उतारा जा सकता है, जिससे रमनदीप सिंह मध्यक्रम में उतर सकते हैं। सीनियर बल्लेबाज कप्तान सूर्यकुमार यादव, पांड्या और रिंकू सिंह को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। सूर्यकुमार और रिंकू लय में नहीं है जबकि पांड्या ने दूसरे मैच में 39 रन बनाने के लिए 45 गेंदें खेल डाली। उन्हें पहला चौका जड़ने के लिए 28 गेंद तक इंतजार करना पड़ा। इन तीनों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा जबकि सैमसन को पिछले मैच की विफलता भुलाकर बड़ी पारी खेलनी होगी।

गेंदबाजों को भी दिखाना होगा दम

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने डरबन में 25 रन देकर एक विकेट लिया लेकिन दूसरे मैच में 41 रन दे डाले और एक ही विकेट मिला। उन्होंने तीसरे और चौथे ओवर में 28 रन दे डाले जिसमें ट्रिस्टन स्टब्स ने चार चौके लगाए। उन्हें भी अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा अन्यथा यश दयाल या विशाख विजयकुमार को मौका मिल सकता है।

वरुण-रवि पर होगी स्पिन की कमान

पिछले मैच में पांच विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा बखूबी संभाला है। वे इस प्रवाह को कायम रखना चाहेंगे। वहीं, मेजबान टीम भी जीत की लय बरकरार रखते हुए सीरीज में अजेय बढ़त लेने उतरेगी। पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करैम, डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन अपनी ख्याति के अनुरूप नहीं खेल पाए हैं। लेकिन स्टब्स और गेराल्ड कोएत्जी ने दूसरे मैच में टीम को जीत दिलाई। अब अनुभवी बल्लेबाजों को जिम्मेदारी संभालनी होगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

टीमें : भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल।

दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जे, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसेन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स।

ये भी पढ़ें: IND vs SA 3rd T20I Live Streaming: सोनी लिव या हॉटस्‍टार नहीं, ऐसे फ्री में देख पाएंगे भारत-साउथ अफ्रीका का तीसरा टी20