रमनदीप सिंह ने अपने डेब्यू मैच में बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया। भारतीय पारी के अंतिम पलों में बैटिंग करने आए रमनदीप ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर कप्तान सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड की बराबरी की। रमनदीप सिंह उन बैटर्स के स्पेशल क्लब में शामिल हुए, जिन्होंने पहली अंतरराष्ट्रीय गेंद पर छक्का जड़ा।
पंजाब के क्रिकेटर ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 6 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार दस्तक दी।
रमनदीप सिंह ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स और फिर भारत ए के लिए प्रभावी प्रदर्शन करने के बाद राष्ट्रीय टीम में जगह हासिल की थी। उन्हें भारत के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने डेब्यू कैप सौंपी थी। चलिए आपको रमनदीप सिंह के बारे में रोचक बातें बताते हैं, जिनका गूगल ट्रेंड्स पर बोलबाला देखने को मिल रहा है।
कौन हैं रमनदीप सिंह
रमनदीप सिंह का जन्म 13 अप्रैल 1997 को चंडीगढ़ में हुआ। 2017 में सिंह ने पंजाब के लिए टी20 मैच में डेब्यू किया। यह मुकाबला पंजाब और हरियाणा के बीच खेला गया था। रमनदीप सिंह ने अपनी छवि सीमित ओवर क्रिकेट में दमदार बनाई। वह बड़े-बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा वह समय-समय पर अपनी मध्यम गति गेंदबाजी से विकेट निकालने के लिए भी पहचाने जाते हैं।
रमनदीप सिंह का घरेलू करियर
रमनदीप सिंह ने घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए अब तक चार फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। दाएं हाथ के बैटर ने इस दौरान एक अर्धशतक के सहारे 167 रन बनाए। लंबे प्रारूप में वह विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए। इसके अलावा रमनदीप सिंह ने 23 लिस्ट ए मैच खेले, जिसमें दो अर्धशतक की मदद से 397 रन बनाए व 6 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: Ramandeep Singh ने पहली गेंद पर उड़ाया गर्दा, डेब्यू मैच में कप्तान सूर्या की कर ली बराबरी- VIDEO
वहीं, पंजाबी मुंडे ने 58 टी20 मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 559 रन बनाए और 16 विकेट झटके। टी20 में रमनदीप सिंह का स्ट्राइक रेट 171.47 का है, जो उनकी आक्रामक क्षमता को दर्शाता है।
गूगल ट्रेंड्स पर छाए रमनदीप
रमनदीप सिंह ने डेब्यू करने के साथ ही गूगल ट्रेंड्स पर राज करना शुरू कर दिया। वह पिछले दो दिनों से गूगल ट्रेंड्स में टॉप पर बने हुए हैं। सीरीज की शुरुआत से ही रमनदीप सिंह के बारे में चर्चा जोरों पर थी कि उन्हें डेब्यू का मौका मिले। मगर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दो मैचों के बाद रमनदीप को प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला लिया। ट्रेंड्स के चार्ट से स्पष्ट नजर आ रहा है कि 13 और 14 नवंबर को इस खिलाड़ी के बारे में क्रिकेट फैंस ने खूब सर्च किया।
गूगल के चार्ट से दिख रहा है कि 7 नवंबर से रमनदीप सिंह के बारे में सर्च होना शुरू हो गया था। 13 तारीख को सर्च वोल्यूम सबसे ज्यादा रहा। इससे पता चलता है कि रमनदीप सिंह के बारे में जानने के लिए फैंस की दिलचस्पी सप्ताह भर से बनी हुई थी।
सबसे ज्यादा सर्च कहां
यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि पंजाब के खिलाड़ी के बारे में सबसे ज्यादा सर्च ओडिशा से किया गया। गूगल ट्रेंड्स के चार्ट से स्पष्ट हुआ कि रमनदीप सिंह के बारे में सबसे ज्यादा सर्च ओडिशा, फिर पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश से किया गया। वहीं, विषय के मामले में रमनदीप सिंह की उम्र सबसे ज्यादा सर्च में रही।
यह भी पढ़ें: रमनदीप के कैच ने किया पाकिस्तान को पस्त, बल्लेबाज ने पकड़ा सिर, जिसने देखा हो गया हैरान, Video
फैंस ने क्या सर्च किया
फैंस ने रमनदीप सिंह के बारे में सवाल किया- आईपीएल 2024 में रमनदीप सिंह की कीमत कितनी थी?
जवाब - कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2024 नीलामी में रमनदीप सिंह को उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था।
फैंस ने सवाल किया - रमनदीप सिंह का स्ट्राइक रेट कितना है?रमनदीप सिंह का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 250.00 का रहा। वहीं, घरेलू टी20 मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 171.47 का रहा। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 66.00 का रहा जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 94.29 का रहा। अगर आईपीएल की बात करें तो उनका स्ट्राइक रेट 166.66 का रहा।
आईपीएल में कितनी टीमों के लिए खेले रमनदीप
रमनदीप सिंह ने आईपीएल में अब तक दो फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया था। तब उन्होंने 5 मैचों में 45 रन बनाए और 6 विकेट झटके। फिर आईपीएल 2024 में रमनदीप सिंह को कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने स्क्वाड में शामिल किया। केकेआर के लिए रमनदीप ने 15 मैचों में 125 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 35 रन रहा।
गौरतलब है कि पिछले सीजन में दमदार प्रदर्शन करने वाले रमनदीप सिंह को कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। यह किसी उपलब्धि से कम नहीं कि 20 लाख रुपये वाले खिलाड़ी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया हो। रमनदीप सिंह से देश को एक के बाद एक धाकड़ प्रदर्शन की उम्मीदें हैं।
यह भी पढ़ें: Ramandeep Singh बने ‘सुपरमैन’, शानदार डाइव लगाकर लपका गजब का कैच; 'किंग खान' का दिल भी हुआ गार्डन-गार्डन!