Move to Jagran APP

तीसरे तेज गेंदबाज के लिए होगी प्रसिद्ध, हर्षित में लड़ाई, पहले टेस्ट मैच के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद शमी ने इस हफ्ते मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी मैच में सात विकेट लेकर लंबी चोट से वापसी की। लेकिन पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार अनुभवी तेज गेंदबाज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम में शामिल किए जाने की संभावना नहीं है। ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा में तीसरे गेंदबाजी के लिए लड़ाई होगी।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 17 Nov 2024 09:39 PM (IST)
Hero Image
पर्थ टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं हर्षित राणा। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अनकैप्ड तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारत के तीसरे तेज गेंदबाज के विकल्प के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं। पर्थ टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप या मोहम्मद सिराज के साथ जोड़ी बनाने के लिए प्रसिद्ध और हर्षित दो दावेदार हैं।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पर्थ टेस्ट में तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका के लिए हर्षित और प्रसिद्ध आमने-सामने होंगे। हर्षित का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने 10 मैच में 43 विकेट लिए हैं और प्रसिद्ध की तुलना में उनकी स्पीड अधिक है। पर्थ की पिच में आमतौर पर अच्छा उछाल और गति होती है और दोनों टीमें उन परिस्थितियों के अनुसार अपनी प्लेइंग इलेवन उतारने की कोशिश करेंगी।

नीतीश रेड्डी भी कर सकते हैं डेब्यू

प्रसिद्ध पहले ही भारत के लिए दो टेस्ट खेल चुके हैं और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ए के दो चार दिवसीय मैचों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में उभरे हैं। अनकैप्ड बैटिंग ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी भी भारत के लिए चौथा तेज गेंदबाजी विकल्प पेश करते हैं और पर्थ में अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। भारत के पहले टेस्ट में एक स्पिन और चार तेज गेंदबाजी विकल्पों के साथ खेलने की संभावना है।

अभिमन्यु को मिल सकती हैं ओपनिंग की जिम्मेदारी

वहीं, रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में अभिमन्यु ईश्वरन अपना डेब्यू कर सकते हैं और यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं, चोटिल सरफराज खान की जगह ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। वहीं, टीम में एक स्पिनर को जगह मिल सकती है। इसके लिए अश्विन-जडेजा और वाशिंगटन सुंदर में लड़ाई होगी।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा /अश्विन, नीतीश रेड्डी, आकाश दीप/मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)।

यह भी पढे़ं- ऑस्ट्रेलिया में ही रोक लिए गए देवदत्त पडिक्कल? इंडिया ए के साथ गए थे दौरे पर; यह बड़ी वजह आई सामने

यह भी पढे़ं- पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, BCCI को दी जानकारी, जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी